Harda News: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने लिये
हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र कांबले ने बताया कि इस दौरान छीपावड़ में बीजासेन चाट सेंटर से समोसा और कचोड़ी तथा ठाकुर ढाबा पड़वा से दाल, ग्रेवी और पनीर के सैंपल लिए गये। सैंपल जांच के लिये खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा रिपोर्ट के आधार पर उचित कारवाही की जायेंगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री ज्योति बंसल उपस्थित थी।