रहटगांव : ‘आक्रोश’ विवादित बयान पर आक्रोशित हिन्दू समाज, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल ने फूंका राहुल गांधी का पुतला!
राजा बाबू गौर, रहटगांव : मंगलवार को समस्त हिन्दू संगठन हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल और समस्त हिन्दू समाज के संगठनों के युवाओं ने मिलकर राहुल गाँधी के संसद भवन में दिए गए हिन्दू विरोधी बयान के विरोध में रहटगांव बस स्टैंड चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया।
और समस्त हिन्दू समाज के युवाओं ने आव्हान किया कि ऐसे साम्प्रदायिक और हिन्दू विरोधी राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की जाए एवं युवाओ ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया। जिसमे हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक एडवोकेट पंकज जी पाटिल तहसील अध्यक्ष विनय जी गौर , उपाध्यक्ष अनिल जी अंडारिया, सदानंद कनेरिया , विजय रामटेक , अमित गौर संजय लोनिया , विकाश वर्मा , देवेंद्र त्रिपाथी , बंटी कलाल , मोहित तंवर, विशाल प्रजापति ,राज गौर , अभिषेक राठौर , राजकुमार गौर , कनाहिया, सुमित तंवर आदि युवा उपस्थित थे ।