ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट से प्रभावित परिवारों का क्यूआर कोड अथवा बैंक खाते के माध्यम से करें सहयोग

हरदा : हरदा के बैरागढ़ में हुई पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के लिये सामाजिक संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा विभिन्न प्रकार से सहयोग किया जा रहा है। साथ ही कुछ संस्थाओं द्वारा पीड़ित परिवारों को आवासीय व्यवस्था हेतु सहयोग प्रदान करने के लिये भी पहल की गई है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि दानदाताओं से प्राप्त सहयोग को जिला स्तर पर गठित राहत कोष में जमा कर पीड़ितों के लिये व्यवस्था की जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने सामाजिक संस्थाएं एवं दानदाताओं से अपील की है कि बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिये जिला रेडक्रास सोसायटी के एक्सिस बैंक खाता क्रमांक 911010010738410 आईएफएससी कोड UTIB0000887 में दान राशि जमा कर सकते है। इसके अलावा रेडक्रास सोसायटी के बैंक खाते के बारकोड के माध्यम से भी इच्छुक दानदाता सहयोग राशि जमा कर सकेंगे। उन्होने बताया कि इस बैंक खाते के अतिरिक्त जिला स्तर से अन्य कोई बैंक खाता जारी नहीं किया गया है।

- Install Android App -

दान का लेखा जोखा तैयार करने जिला स्तरीय समिति गठित –

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं राहत कोष के नोडल अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि दान से प्राप्त सहयोग राशि का लेखा जोखा तैयार करने के लिये जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। इस समिति में डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव कुमार नागू मोबाइल नम्बर 9685541173 को संयोजक तथा जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री संदीप गौहर मोबाइल नम्बर 9425414948 को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा समिति में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवीण कुमार इवने मोबाइल नम्बर 9826659152, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रदीप बरकड़े मोबाइल नम्बर 9406562790 व श्री राम कुमार हुडे मोबाइल नम्बर 9926318894 को सदस्य नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि समिति के सदस्य सचिव दानदाताओं से प्राप्त सहयोग अथवा राशि की प्राप्ति विधिवत तरीके से संधारित करेंगे एवं प्राप्त होने वाली राशि प्रतिदिवस राहत कोष में जमा करेंगे।