ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट से प्रभावित परिवारों का क्यूआर कोड अथवा बैंक खाते के माध्यम से करें सहयोग

हरदा : हरदा के बैरागढ़ में हुई पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के लिये सामाजिक संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा विभिन्न प्रकार से सहयोग किया जा रहा है। साथ ही कुछ संस्थाओं द्वारा पीड़ित परिवारों को आवासीय व्यवस्था हेतु सहयोग प्रदान करने के लिये भी पहल की गई है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि दानदाताओं से प्राप्त सहयोग को जिला स्तर पर गठित राहत कोष में जमा कर पीड़ितों के लिये व्यवस्था की जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने सामाजिक संस्थाएं एवं दानदाताओं से अपील की है कि बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिये जिला रेडक्रास सोसायटी के एक्सिस बैंक खाता क्रमांक 911010010738410 आईएफएससी कोड UTIB0000887 में दान राशि जमा कर सकते है। इसके अलावा रेडक्रास सोसायटी के बैंक खाते के बारकोड के माध्यम से भी इच्छुक दानदाता सहयोग राशि जमा कर सकेंगे। उन्होने बताया कि इस बैंक खाते के अतिरिक्त जिला स्तर से अन्य कोई बैंक खाता जारी नहीं किया गया है।

- Install Android App -

दान का लेखा जोखा तैयार करने जिला स्तरीय समिति गठित –

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं राहत कोष के नोडल अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि दान से प्राप्त सहयोग राशि का लेखा जोखा तैयार करने के लिये जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। इस समिति में डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव कुमार नागू मोबाइल नम्बर 9685541173 को संयोजक तथा जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री संदीप गौहर मोबाइल नम्बर 9425414948 को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा समिति में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवीण कुमार इवने मोबाइल नम्बर 9826659152, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रदीप बरकड़े मोबाइल नम्बर 9406562790 व श्री राम कुमार हुडे मोबाइल नम्बर 9926318894 को सदस्य नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि समिति के सदस्य सचिव दानदाताओं से प्राप्त सहयोग अथवा राशि की प्राप्ति विधिवत तरीके से संधारित करेंगे एवं प्राप्त होने वाली राशि प्रतिदिवस राहत कोष में जमा करेंगे।