Harda Big News: नेशनल हाईवे पर फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल जिला अस्पताल भेजा।
हरदा : बुधवार शाम को इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर डगांवा नीमा बायपास चौक के पास तेज रएक तेज फ्तार कार ओर बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। वही एक्सीडेंट के बाद कार चालक अपना वाहन लेकर टिमरनी की ओर भागा,स्थानीय राहगीरों ने घायल को अन्य वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया है।
वाहन दुर्घटना में फोर व्हीलर वाहन की नंबर प्लेट गिर गई। जिसमें वाहन का नंबर MP 04 ZF 6053 है।