ब्रेकिंग
सिराली: अब छात्राओं को नहीं होगी कोई परेशानी "स्वच्छता ही सेवा अभियान" में छात्राओं को मिली सौगात अब पानी की बूंद बूंद को तरसेगा पाकिस्तान भारत ने भेजा नोटिस हरदा छिपाबड़: पुरानी रंजिश में खिरकिया निवासी रोहित ठाकुर पर धारदार हथियार से आरोपी युवकों ने किया ब... हरदा कलेक्टर द्वारा नगर पालिका सी.एम.ओ. के विरूध की गई कार्यवाही, जांच में भी पाई गई वित्तीय अनियमित... बीजेपी कार्यकर्ता का घर हुआ चोरी, मौके पर खाली प्लाट पुलिस थाने में की शिकायत , नही हुई कार्यवाही!  Big news छिपाबड़: बीती रात मारपीट की घटना के बाद हरदा एसपी श्री चौकसे एक्शन में : पुलिस टीम ने चाकू... रहटगांव: दस दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन का कार्यक्रम हुआ,  केंद्र सरकार ने जारी की पीएम आवास योजना की दूसरी लिस्ट, जल्दी देखे अपना नाम PM Awas Yojana 2nd List Ladli Behna Yojana 3rd Round: अब 21 साल की बहनें भी उठा सकेंगी लाडली बहना योजना का लाभ, देखे पूरी खब... PM Awas Yojana Payment Status: 40, 000 रुपए की राशि हुई जारी, ऐसे देखे पहली किस्त की राशि मिली या नह...

हरदा : मंगल द्वार कॉलोनी के वाशिंदे पीने के पानी के लिए परेशान, जनसुनवाई में दूसरी बार शिकायत की!

हरदा : हरदा नपा वार्ड क्रमांक 31 में मंगलद्वार कालोनी मे बीते 3 माह से पीने के पानी, रोड नाली, वर्षा जल भराव आदि की समस्या से कालोनी के वाशिंदे परेशान है। स्थानीय रहवासियों ने पूर्व में कई बार नपा प्रशासन को अवगत कराया । उसके बाद जिला जनसुनवाई में आज दूसरी बार  कॉलोनी के लोग पहुंचे। मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में उन्होंने बताया कि हम सभी लोग टेक्स देते है। लेकिन मूलभूत सुविधा सड़क नली पीने का पानी भी नपा उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

- Install Android App -

उन्होंने मांग की है कि कालोनी में मंदिर भी नहीं है। जबकि कालोनाइजर ने जो एग्रीमेंट किया था। उसमें तमाम प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही थी। अभी वर्तमान में पूरे लोग पीने के पानी के लिए परेशान है। उन्होंने जिला कलेक्टर से पीने के पानी की सुचारू रूप से व्यवस्था करने की मांग की है। इधर नपा सीएमओ कमलेश पाटीदार को उनके मोबाइल पर काल करके संपर्क किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

 

क्या है शिकायत आवेदन।

 

श्रीमान कलेक्टर महोदय हरदा (म.प्र.)

कार्यालय कलेक्टर,  ” जन सुनवाई

विषय :- वार्ड क्र. 32 मंगल द्वार कालोनी मे पीने के पानी, जल निकासी, रोड आदि की समस्या बावत् ।

महोदय,

सनम्र निवेदन है कि 16-7-2024 को जन सुनवाई के माध्यम से मंगलद्वार कालोनी मे 3 माह से पीने के एवं दैनिक उपयोग के पानी की समस्या, रोड नाली, वर्षा जल भराव आदि की समस्या से अवगत कराया गया था। आपके द्वारा नगर पालिका अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से मौखिक तौर पर पीने के पानी एवं दैनिक निस्तार के पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द करने को कहा गया था। महोदय, नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा 18-7- 2024 को मंगलद्वार कालोनी का सर्वे किया गया और कालोनी वासियों को यह बताया गया कि नर्मदा जल की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा अगले 2-3 साल तक नहीं की जा सकती है।

अभी आप कालोनी वासी जन सहयोग से नई पाईप लाईन डलवायें और नगर पालिका नलकूप सुधार का कार्य करवा देगी। महोदय, इससे पहले भी कालोनी वासियों द्वारा 50,000 रुपये लगभग का कार्य स्वयं के जन सहयोग से करवा चुके हैं। बार बार- जन सहयोग संभव नहीं है, कालोनी वासियों से संपत्ति कर भी वसूला जा रहा है। इस संबंध मे नगरपालिका (C.M.O) साहब का मौखिक रूप से कहना है कि आप लोगो को जब तक समस्त सुविधाएं नही मिल जाती आप लोग संपत्ति कर ना दें।

महोदय, अगर नगरपालिका कालोनी वासियों की मूलभूत समस्याओं की पूर्ति करने मे असमर्थ है तो नगर वासियों से संपत्ति कर वसूली अनुचित है। अंतः महोदय से निवेदन है कि कालोनी वासियों की समस्याओं को सुलझाने की जल्द से जल्द कृपा करें।

धन्यवाद

दिनांक 23-7-2024

आवेदक

समस्त मंगलद्वार कालोनी निवासी वाई क्र. 32 हरदा (म.प्र.)