हरदा : क्षतिग्रस्त, पुलिया ने ग्रामीणों किसानों का रोका रास्ता, ग्रामीणों ने विभाग को शिकायत की फिर भी नहीं हुई मरम्मत, जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण!
हरदा : जिले के ग्राम मंझली ग्राम पंचायत पिड़गाँव ग्राम का मुख्य मार्ग जो कि अबगांव खुर्द से होते हुए हरदा की और आता है । इस मार्ग पर एक पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण किसानो के वाहनों का आवागमन बंद हो गया। किसान अपनी मुंग की फसल भी नहीं बेच पा रहे है।
मंगलवार को जिला जनसुनवाई में ग्रामीण पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्रवेश करते समय ग्राम का ही नाला निकला हुआ है जो समस्त ग्रामवासियो का आवागमन का रास्ता है ।
उसी रास्ते पर नाले के ऊपर कई वर्षों से एक छोटी सी पुलिया बनी हुई है जो बारिश के पानी से पहले भी कई बार छतिग्रस्त हो चुकी है बार बार मरम्मत कर ग्रामीण रास्ता चालू कर लेते है परन्तु इस बार पुलिया के बीचो बिच में बड़ा सा गड्ढा हो गया है जिसकी नरम्मत करना असंभव है गड्ढा अधिक बड़ा होने के कारण ग्रामवासियो का आवागमन का रास्ता पूर्णतः अवरुद्ध (बंद) हो गया है जिससे स्कूल वाहन, दूध वाहन, सब्जी वाहन बंद होने के कारण समस्त ग्रानवासी विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से उक्त पुलिया की मरम्मत करवाने की मांग की है।