ब्रेकिंग
शिवपुरी में नाव पलटी 7 लोग डूबे दुर्घटना मे 8 लोगो को बचाया,3 महिलाए और 4 बच्चे हुए लापता है। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश! 

हरदा : 6 दिन पहले बीच शहर में होटल में हुई लाखों रुपए चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त ; देखे वीडियो

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा के नेतृत्व मे पिछले 06 दिन में नकबजनी के आरोपी को पकड़ने में सिटी कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई।

मालूम हो कि शहर के विवेकानंद काम्प्लेक्स में एक होटल में अज्ञात नकाबपोश चोरों ने शटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे एक लाख नगद सहित एक मोबाइल चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। शहर के बीचों बीच हुई चोरी के बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें आरोपी चोरों की कद काठी और मुखबिर तंत्र की मदद से चोरों को 6 दिन की भीतर चोरी के एक लाख रुपए नगदी और मोबाइल माल के साथ धर दबोचा।

 

घटना का विवरण:-

दिनाँक 12.03.2025 को फरियादी गोपाल शर्मा जो विवेकानन्द काम्पलेक्स में शर्मा होटल का संचालन करते है। दुकान बंद करके घर चले गये थे, दिनाँक 13.03.2025 को सुबह फरियादी के द्वारा दुकान खोलने पर पाया गया कि अज्ञात चोर रात्रि में मुंह में गमछा बांधकर पीछे का सटर तोडकर दुकान में गल्ले में रखे एक लाख रूपये नगदी तथा फरियादी का वीवो कम्पनी का मोबाईल कुल 1,35,000 रूपये का माल चोरी होने की सूचना पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 136/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

 

- Install Android App -

नाम आरोपीगणः-

01- संजय पिता घाटू भदरेले उम्र 28 साल निवासी बसोड मोहल्ला हरदा

02- अर्जन पिता केदारनाथ चौबे उम्र 20 साल बसोड मोहल्ला हरदा

03- सोनू पिता कुन्दन नाथ उम्र 35 साल निवासी शीतला माता मंदिर के पास हण्डिया

 

सराहनीय भूमिकाः आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे सराहनीय कार्य मे निरीक्षक प्रहलादसिंह मर्सकोले थाना प्रभारी कोतवाली हरदा, प्रआर. कमलेश कुमार, प्रआर, करण साहू, प्रआर, विजय प्रजापति, प्रआर दीपक गौर, आर. वीरेन्द्र राजपूत, आर दीपक बरकडे, सैनिक सूरज पासी थाना कोतवाली हरदा, सैनिक शिवम गौर सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम हरदा की  सराहनीय भूमिका रही।