हरदा बैतूल लोकचुनाव 2024 : भाजपा के डी.डी.उईके एक लाख पचास हजार वोट से आगे, बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने मोदी जी को दिया आशीर्वाद
हरदा : बैतूल लोकसभा BJP लोकसभा प्रत्याशी डी.डी.उईके दोपहर साढ़े 11 बजे तक 156882 वोट से आगे चल रहे है। वही भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। ये दोपहर साढ़े 11 बजे तक के आंकड़े है। लगातार बढ़ते आंकड़े को देखकर इस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत मिलने की संभावना है। बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से सभी जगह वोटों का गिनती शुरू हो गई है। इस आदिवासी बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा के दुर्गादास उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच है।
हरदा टिमरनी 09 वा राउंड देखे रिपोर्ट –
हरदा बैतूल लोकसभा क्षेत्र भाजपा के डी डी ऊइके 20 हजार वोट से आगे!