ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

Harda Big News: मंदिर की दान पेटी तोड़कर हजारों रुपए ले उड़े चोर, दो लोगो पर लगाया आरोप, थाने में की शिकायत

Harda: बीती रात हरदा के पेड़ी घाट पर स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर एवं उसे ऊपर से क्षतिग्रस्त करके दान पेटी में रखी लगभग 10-12 हजार रूपये की दान राशि चुराकर ले गये हैं। मंदिर में पूर्व में भी मंदिर परिसर में लगी घटाल चोरी की घटना घटी थी। जिसकी लिखित शिकायत भी थाने में की गई थी। मंदिर के पुजारी ने आज फिर सिविल लाइन थाने में चोरी की घटना की लिखित शिकायत की है।

- Install Android App -

क्या है शिकायत पत्र में।

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

पुलिस थाना सिविल लाईन हरदा (म.प्र.)

विषय:- मंदिर परिसर में रखी दान पेटी तोड़कर राशि चुराने बाबत्।

महोदय,

विषयान्तर्गत निवेदन है कि पेडीघाट स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर में गत् दिनांक 22/12/2023 को रात्रि के समय कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर एवं उसे ऊपर से क्षतिग्रस्त करके दान पेटी में रखी लगभग 10-12 हजार रूपये की दान राशि चुराकर ले गये हैं। उक्त घटना की जानकारी हमें आज सुबह मंदिर जाने के पश्चात् मिली। पूर्व में भी मंदिर परिसर में लगी घटाल चोरी की घटना घटी थी, जिसकी लिखित शिकायत भी हमारे द्वारा तत्काल की गई थी।

महोदय, हमें शंका है कि वार्ड क्र. 13. बसोड़ मोहल्ले में रहने वाले कालू बसोड, वाजिद खान एवं उनके अन्य साथीगण द्वारा ही मंदिर परिसर में बोरी की जा रही है. इस संबंध में कालू, वाजिद एवं उनके अन्य साथियों से सख्ती से पूछताछ की जाकर सच्चाई का पता लगाया जा सकता है।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि के समय पुलिस गश्त की व्यवस्था किये जाने एवं दोषियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। दिनांक – 23/12/2023

23123/12/23

आवेदकगण

मृत्युंजय महादेव अभिषेक मंडल पेड़ीघाट हरदा (म.प्र.)