ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Harda Big News: मंदिर की दान पेटी तोड़कर हजारों रुपए ले उड़े चोर, दो लोगो पर लगाया आरोप, थाने में की शिकायत

Harda: बीती रात हरदा के पेड़ी घाट पर स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर एवं उसे ऊपर से क्षतिग्रस्त करके दान पेटी में रखी लगभग 10-12 हजार रूपये की दान राशि चुराकर ले गये हैं। मंदिर में पूर्व में भी मंदिर परिसर में लगी घटाल चोरी की घटना घटी थी। जिसकी लिखित शिकायत भी थाने में की गई थी। मंदिर के पुजारी ने आज फिर सिविल लाइन थाने में चोरी की घटना की लिखित शिकायत की है।

- Install Android App -

क्या है शिकायत पत्र में।

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

पुलिस थाना सिविल लाईन हरदा (म.प्र.)

विषय:- मंदिर परिसर में रखी दान पेटी तोड़कर राशि चुराने बाबत्।

महोदय,

विषयान्तर्गत निवेदन है कि पेडीघाट स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर में गत् दिनांक 22/12/2023 को रात्रि के समय कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर एवं उसे ऊपर से क्षतिग्रस्त करके दान पेटी में रखी लगभग 10-12 हजार रूपये की दान राशि चुराकर ले गये हैं। उक्त घटना की जानकारी हमें आज सुबह मंदिर जाने के पश्चात् मिली। पूर्व में भी मंदिर परिसर में लगी घटाल चोरी की घटना घटी थी, जिसकी लिखित शिकायत भी हमारे द्वारा तत्काल की गई थी।

महोदय, हमें शंका है कि वार्ड क्र. 13. बसोड़ मोहल्ले में रहने वाले कालू बसोड, वाजिद खान एवं उनके अन्य साथीगण द्वारा ही मंदिर परिसर में बोरी की जा रही है. इस संबंध में कालू, वाजिद एवं उनके अन्य साथियों से सख्ती से पूछताछ की जाकर सच्चाई का पता लगाया जा सकता है।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि के समय पुलिस गश्त की व्यवस्था किये जाने एवं दोषियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। दिनांक – 23/12/2023

23123/12/23

आवेदकगण

मृत्युंजय महादेव अभिषेक मंडल पेड़ीघाट हरदा (म.प्र.)