ब्रेकिंग
हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान... हरदा: आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही जिले में मिनी अवैध शराब के 12 अड्डों पर छापा मार कार्यवाही, शरा... पशुपालन गौवंश: हरदा जिले में पशुधन गणना कार्य के लिए संगणकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न हरदा: 33 केवी फीडर सोनतलाई, अबगांव खुर्द, कांकरिया व करताना से संबंधित क्षेत्र में 19 अक्टूबर को विद...

Harda Big News: चेक पोस्ट पर लगभग 6 लाख रू. के कपड़े व 1.15 लाख रू. नगद जप्त


हरदा :
 स्थैतिक निगरानी दल के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री मयंक जैन ने बताया कि जिले की सीमाओं पर जांच चौकी स्थापित कर वाहनों की रात दिन लगातार जांच की जा रही है। इसके तहत स्थैतिक निगरानी दल छिदगांवमेल द्वारा गुरूवार को एक वाहन एमएच 21 बीएच 4901 की चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान वाहन में लगभग 3 हजार गर्म कपड़े व कंबल पाये गये। मौके पर वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए और न ही संतोष जनक जवाब दिया गया। इन गर्म कपड़ों की कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपए से अधिक है। सामग्री थाना टिमरनी में रखवाई गई। इसके अलावा छिदगांवमेल चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान सिवनी निवासी एक व्यक्ति के वाहन क्रमांक एमपी 09 सीजी 7188 से लगभग 125 साड़ियां जप्त पाई गई। इनकी कुल अनुमानित कीमत 37500 रूपये है। सामग्री को द्वारा सही जबाब न देने के आधार पर जप्त कर एफएसटी श्री श्रीकांत पाराशर को अग्रीम कार्यवाही हेतु सुपुर्द की गई।
इसके पूर्व स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी श्री जैन ने बताया कि छीपानेर चेकपोस्ट पर बुधवार रात को नसरुल्लागंज की तरफ से आ रहे वाहन से चेकिंग के दौरान 1.15 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई। जिसके संबंध में स्थैतिक निगरानी दल छीपानेर दल प्रभारी द्वारा पूछताछ की गई किंतु मौके पर संबंधित व्यक्ति द्वारा नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं बताए जाने से 1.15 लाख रूपये की राशि जब्त कर कोषालय में जमा कराई गई।