हरदा : हरदा कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने हरदा दूध डेयरी क्षेत्र के बहु चर्चित 6 साल पुराने दोहरे हत्याकांड के मामले में फैसला सुनाया है।
शुक्रवार न्यायालय ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिला अभियोजन अधिकारी आशाराम रोहित ने बताया कि 18 दिसंबर 2018 को दूध डेयरी क्षेत्र ने सिटी कोतवाली में विक्की,कमल कुचबंदिया,की हत्या कर दी गई थी. जिस पर अब फैसला लिया गया है।
क्या था पूरा मामला –
6 साल पहले का है. साल 2018 में विक्की,कमल कुचबंदिया, की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके तहत पुलिस ने आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से लगातार ये केस चल रहा था जिसमें अब न्यायालय ने कमल पिता गंगू नायक (19), लक्ष्मण ऊर्फ लच्छू नायक (26), निवासी दूध डेयरी हरदा, दीपक ऊर्फ दीपू पिता राजू चौहान (20), ई.डब्ल्यू एस कॉलोनी, गंगू पिता गुलाब सिंह बंजारा (50), कैलाश पिता गंगू बंजारा (20), दीपक पिता शिवकुमार बंजारा (28) सभी निवासी दूध डेयरी हरदा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही साथ 2-2 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
मालूम हो की इस केस की FIR और प्रारंभिक विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी कोतवाली हरदा निरी. सुभाष दरश्यामकर ओर उप निरी. अनुराग लाल ने की थी। उसके बाद अजाक को केस ट्रांसफर हुआ था।