ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

Harda Big News: दूध डेयरी क्षेत्र के बहु चर्चित डबल मर्डर मामले में 6 आरोपियों को आजीवन कारावास 

हरदा : हरदा कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने हरदा दूध डेयरी क्षेत्र के बहु चर्चित 6 साल पुराने दोहरे हत्याकांड के मामले में फैसला सुनाया है।
शुक्रवार न्यायालय ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिला अभियोजन अधिकारी आशाराम रोहित ने बताया कि 18 दिसंबर 2018 को दूध डेयरी क्षेत्र ने सिटी कोतवाली में विक्की,कमल कुचबंदिया,की हत्या कर दी गई थी. जिस पर अब फैसला लिया गया है।

क्या था पूरा मामला –

- Install Android App -

6 साल पहले का है. साल 2018 में विक्की,कमल कुचबंदिया, की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके तहत पुलिस ने आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से लगातार ये केस चल रहा था जिसमें अब न्यायालय ने कमल पिता गंगू नायक (19), लक्ष्मण ऊर्फ लच्छू नायक (26), निवासी दूध डेयरी हरदा, दीपक ऊर्फ दीपू पिता राजू चौहान (20), ई.डब्ल्यू एस कॉलोनी, गंगू पिता गुलाब सिंह बंजारा (50), कैलाश पिता गंगू बंजारा (20), दीपक पिता शिवकुमार बंजारा (28) सभी निवासी दूध डेयरी हरदा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही साथ 2-2 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

मालूम हो की  इस केस की FIR और प्रारंभिक विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी कोतवाली हरदा निरी. सुभाष दरश्यामकर ओर उप निरी. अनुराग लाल ने  की थी। उसके बाद अजाक को केस ट्रांसफर हुआ था।