Handia: रविवार को हंडिया पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे एक ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर थाना लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस ने बताया की आज कोलीपुरा रोड तरफ से एक नीले रंग का न्यू होलेण्ड ट्रेक्टर मय ट्राली के आता दिखा।
जिसे राहगीर साक्षी की मदद से रोकने पर ट्रेक्टर का चालक पुलिस को देखकर खेडा रोड तरफ भागने लगा।
राहगीर साक्षियो की मदद से नहर की पुलिया के पास रोका । पूछताछ में बालू रेत चोरी की पाई गई। आरोपी ड्राइवर पवन पिता रामनिवास कीर उम्र 19 साल निवासी मनोहरपुरा का होना बताया ।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए। केस दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध क्रमाक – 009/24 धारा 379,414 भादवि के तहत केस दर्ज कर ट्रेक्टर ट्राली जप्त किया।
कार्यवाही टीम – थाना प्रभारी उनि अनिल गुर्जर, सउनि संदीप कुशवाह, आर 86 नीतेश कुशवाह