ब्रेकिंग
टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह...

Harda big news: शिकायतकर्ता को जानते नहीं तो ओपनिंग पर तस्वीर में कैसे नज़र आ रहे सुरेंद्र जैन ! – एसपी को आवेदन देकर सुरेंद्र जैन पर कार्रवाई की मांग की ! जांच का मिला आश्वासन !

हरदा । अमन शर्मा द्वारा सिविल लाइन थाना में जैन द्वारा रुपए न लौटाने को लेकर की गई शिकायत के बाद सुरेंद्र जैन ने मीडिया के हवाले से कहा था कि वे शिकायतकर्ता को नहीं जानते हैं।

इधर, अमन ने फेसबुक पे मामाजी रसोई की ओपनिंग की तस्वीर शेयर की है जिसमे सुरेंद्र जैन अतिथियों व अमन शर्मा के परिजनों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। अब ये तो सुरेंद्र जैन ही बेहतर बता सकते हैं कि तस्वीर में किस तरह वहां सबके बीचों बीच खड़े हुए हैं।

- Install Android App -

शर्मा परिवार के प्रतिष्ठान की ओपनिंग के अवसर की तस्वीर में खड़े लोगों में अधिवक्तागण भी हैं, जो आज सुरेंद्र जैन के विरुद्ध जांच आवेदन देने के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खड़े नजर आए।

अमन ने उनको पर्सनल व्हाट्सएप्प पे कई मेसेज किये और राशि लौटाने को लेकर कई कई तरह से चेताते हुए कई बातें लिखीं ।
मालूम हो , इन व्हाट्सएप्प चैट को लेकर सुरेंद्र जैन ने अमन शर्मा की कोई शिकायत नहीं की ।
आज अमन शर्मा ने परिजनों और एड. हरिमोहन शर्मा सहित अन्य अधिवक्ता गण के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एएसपी को जांच आवेदन सौंप कर जांच की मांग की।

क्या है जांच आवेदन –

प्रति

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय

हरदा जिला हरदा

विषय:- दिनांक 05/10 /2023 को सुरेन्द्र जैन के विरुद्ध की गई ठगी की शिकायत के बावजूद एफ आई आर दर्ज नही किये जाने बावत्।

महोदय,

मैं प्रार्थी अमन शर्मा आठ आनंद शर्मा जो कि गोलापुरा का निवासी हूँ । मेरे पूर्वज लगभग 65 वर्षो से होटल का व्यवसाय करते आ रहे है उसी होटलों का संचालन मेरे द्वारा किया जा रहा है एक होटल का सिविल प्रकरण भी लंबित है जिसमे उच्च न्यायालय से स्थगन है सुरेन्द्र जैन ने मुझसे कहा की मुझे 35 लाख रू दे दो में स्थगन भी हटवा दूंगा और प्रकरण का निराकरण भी करवा दूंगा पैसे लेकर जल्दी घर आ जाओ क्योकि परिषद का अंतिम कार्यकाल चल रहा है जल्दी ले आओगे तो परिषद मे रख कर मामला जल्दी निपटा दूंगा । मैं जैसे तेसे 4लाख रु की व्यवस्था करके उनके निवास पर गया कुर्सी टेबल पर बैठे हुए थे । उनको 4 लाख हाथो मे दिये थे इस तरह मेरे साथ ठगी की गई हैं। यह लिखित शिकायत मेने सिविल लाईन थाने मे DS/10/2023 को की थी जिसकी ना तो आज तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई ना ही कोई कार्यवाही की गई है जिसकी शिकायत मेने सी एम हेल्पलाईन भोपाल मे भी की है जिसकी शिकायत न० 24601613 है। मेरे द्वारा एवं मेरे परिजनो द्वारा उनके मोबाइल न० 9826226333 पर प्रतिदिन संपर्क किया गया एवं व्हाटसप पर भी मेसेज किये गये जिसका ना तो उन्होने जबाव दिया और ना ही राशि लोटाने का आश्वासन दिया ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि सुरेन्द्र जैन के विरुद्ध भा०दं०स० की धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफतार किया जावे अत मुझ प्रार्थी को न्यायाहित में न्याय दिलाया जावे।

दिनांक :-07/10/2023

आवेदक
अमन शर्मा