ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

Harda Big News: सिविल लाइन थाने के ग्राम खारपा में चोरों के हौसले बुलंद, पिछले दो माह से हो रही चोरी की वारदात, गांव के बाहर बिक रही शराब, चल रहा जुआघर

हरदा : सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्रान खारपा में बीते दो महीनो से लगातार गांव में चोरी की वारदात हो रही है। जिससे ग्रामीण परेशान है भयभीत है। मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में उप सरपंच परस राम मालव्या, राम निवास पाटिल ने बताया की हमारे वाहन से बैट्री और अन्य उपकरण चोरी हुए है।
परसराम मालव्या ने बताया की  बीते 10 अगस्त की दरमियानी रात्रि ग्राम खारपा मेरे खले में खड़े ट्रेक्टर से  चोरों द्वारा बैट्री चोरी की । गांव में पूर्व में हमारे ही परिवार में सोने की चैन घर से चोरी हुई थी चोरों से पूरा गांव परेशान है।  वही गांव के बाहर खुलेआम शराब बिक रही और जुआघर भी चल रहा है।

सिविल लाइन थाने में शनिवार सुबह लिखित शिकायत आवेदन देते हुए। उप सरपंच परसराम मालव्या ने बताया की बीती रात 10 अगस्त को उनके ट्रेक्टर की बैट्री कोई  चोर चोरी करके ले गया।। जब श्री मालव्या ने गांव में बैट्री चोरी होने की बात ग्रामीणों को बताई ।  तो एक युवक जो की ग्रान कोटवार का लड़का  डरा  और सदमा हुआ था। उसने बताया की चोरी मेरे सामने की। चोर  गांव के ही पंकज मीणा, और जितेंद्र ओसले है।  इन दोनो ने मेरे साथ मारपीट की ओर घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।  प्रत्यक्ष दर्शी युवक प्रकाश भी फरियादी शिकायत कर्ता परसराम मालव्या और रामनिवास पाटिल के साथ थाने आया। जहा  दो शिकायत आवेदन और प्रत्यक्ष दर्शी युवक ने अपने बयान लिखित रूप से थाने में दिए है। देखना होगा की पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता से कड़ी कार्यवाही करती है।

चोरी की वारदात को ऐसे दिया अंजाम, बताने पर ग्राम कोटवार के लड़के से मारपीट कर धमकाया…

शिकायतकर्ता  आवेदक उप सरपंच के साथ थाने में आए प्रत्क्षकदर्शी युवक प्रकाश हीरे ने बताया की 10 अगस्त को पंकज मीणा और जितेंद्र ओसले ने शाम 4 बजे मेरे घर के बाहर आए। मुझसे बोला की चल हरदा घूम कर आते हैं। में उनके साथ हरदा आ गया। हरदा में तीनो ने एक साथ चाय नाश्ता किया। और रात 12 बजे तक कृषि उपज मंडी और इधर उधर घुमाते  रहे। उसके बाद वापस ग्राम खारपा गए। जहा पंकज मीणा और जितेंद्र ओसले ने गांव के बाहर एक खेत के पास ले जाकर मारपीट की ओर बाइक खेत में छुपा दी। बोले हम चोरी करेगे तेरे को साथ देना पड़ेगा। किसी को बताया तो तुझे जान से मार देंगे। उसके बाद उप सरपंच श्री मालव्या के खले में खड़े ट्रेक्टर की बैट्री चोरी की ओर वापस मोटरसाइकिल के पास आए और उसी रात ग्राम कनारदा में रमजान खान के घर के बाहर खड़े एक ट्रेक्टर की बैट्री भी निकाली। बहा भी मेरे साथ मारपीट की ओर बोला किसी को बताया तो जान से खत्म कर देगे। वहा पंकज और जितेंद्र दोनो मुझे छोड़कर बाइक पर दोनो बैट्री कर चले गए।  इस प्रकार चोरी की घटनाओं को इन दोनो ने अंजाम दिया गया।
जिसको लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। ज्ञात हो की पिछले दो महीने में गांव में चोरी की ये चौथी वारदात है। कुछ दिन पहले ही एक घर से सोने की चैन और एक अन्य मकान से मोबाइल व कुछ अन्य वाहनों से भी चोरी की वारदात हो चुकी है। आए दिन हो रही चोरी की वारदात से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अन्य जगह हुई चोरी की वारदातो का भी खुलासा हो सकता है।

गांव के बाहर बिक रही अवैध शराब, चल रहा जुआघर…

पुलिस थाना क्षेत्र से महज 8 किलो मीटर दूर ग्राम खारपा में  में बीते दो महीनो से शराबियो से ग्राम की महिलाए परेशान है। ग्राम खारपा और कनारदा के बीच की दूरी 1 किलो मीटर है। और इसी के बीच पुलिया के पास प्रतिदिन हरदा सहित आसपास के कुछ आपराधिक तत्व के लोग आते है।और ताश के 52 पत्तो का खेल खेलते है। सूत्रों की माने तो  एक अन्य कनारदा का ही एक युवक वहा दो महीने से शराब बेच रहा है। सड़क के उपर शाम 4 बजे से जमघट लग जाता है।  जिससे सुबह शाम टहलने वाली महिलाओं को गांव के बुजुर्गो और स्कूल के छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिविल लाइन पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करना चाहिए ताकि गांव में शांति बनी रहे। और आए दिन हो रही चोरी की वारदातो पर लगाम लग सके।