ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

HARDA BIG NEWS: स्कूल की छात्रा से मनचले दो युवको ने की छेड़छाड़, रास्ता रोका बोला में तुमसे शादी करना चाहता हु, छात्रा के इंकार करने पर थप्पड़ मारे

मकड़ाई समाचार हरदा  जिले में हर तीसरे दिन कहि न कही महिलाओ के साथ अत्याचार अपरधा हो रहा है।

आए दिन महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ बलात्कार अपहरण की घटना हो रही है। अब पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। मनचले युवक सरेराह घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके होशले बुलंद हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो में मनचले स्कूल छात्राओं को बीच सड़क पर पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगे हैं।

- Install Android App -

ऐसा ही एक मामला हरदा जिले की हंडिया तहसील के एक गांव का सामने आया है। जहां 19 सितंबर को कक्षा 10वीं की एक छात्रा का आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़खानी की। वहीं छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे थप्पड़ भी मारे। जबकि उसका एक दोस्त वीडियो बना रहा था। इस घटना के बाद भयभीत छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। छात्रा ने घटना के चार दिन बाद परिजनों के साथ हंडिया थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । लेकिन घटना के 7 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। इस घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राएं भी स्कूल जाने से घबरा रही हैं।

19 सितम्बर को हुई छेड़छाड़ की घटना

छात्रा ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर को शाम 4.45 बजे स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में वेयरहाउस के सामने आरोपी आनंद पिता रामनिवास ठाकरे निवासी ग्राम कांकरिया जिला देवास अपने दोस्त के साथ खड़ा हुआ था। आरोपी ने उसकी सहेलियों को जाने दिया और उसका हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं। मेरी गाड़ी पर बैठकर मेरे साथ चल। वह हाथ जोड़ती रही कि जाने दे। लेकिन आरोपी दबंगता दिखाते हुए बीच सड़क में उसके साथ छेड़खानी करता रहा। साथ ही दो-तीन थप्पड़ भी मारे। छात्रा ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसके घर आकर कुछ दिन स्कूल नहीं आने की बात कही।
इनका कहना है।
बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है, जिसकी शिकायत नाबालिग ने घटना के चार दिन बाद थाने आकर दर्ज करवाई है। आरोपी आनंद व उसके हंडिया निवासी दोस्त के खिलाफ धारा 341, 354, 294, 323, 34, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने ले लिए टीम जुट गई है।
छत्तूसिंग सरेयाम
थाना प्रभारी हंडिया