हरदा । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आए हैं। इनमें 15 मरीज अकेले राजधानी भोपाल में मिले। वही देर शाम हरदा जिले में एक महिला और एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला स्वास्थ विभाग ने इसकी पुष्टि की है। इधर हरदा जिला अस्पताल में आज मार्कड्रिल भी की गई। ताकि आने वाली कोविड 19 महामारी की हर एक परिस्थिति से निपट सके।
इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 177 तक पहुंची गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के कुल 477 सेंपलों की जांच की गयी। इसमें 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। भोपाल में जहां 15 नए मरीज मिले, वहीं उज्जैन और आगरमालवा में एक-एक नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही दस मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद प्रदेश में 177 सक्रिय मरीज हैं।