HARDA BIG NEWS : हरदा सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण जप्त
मकड़ाई समाचार हरदा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्रीमति राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हरदा श्रीमति हिमानी मिश्रा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हरदा निरीक्षक अनिल राठौर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा चोरी के माल का व्यापार करने वा चोरी करने वाले गिरोह के 04 बदमाशों की गिरफ्तारी एवं चोरी के लाखो रुपये के जेवरात की बरामदगी मे सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का विवरण इस प्रकार है।
दिनांक 09.02.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टेण्ड हरदा पर उत्तरप्रदेश के कुछ लोग खड़े है, जो चोरी के माल का व्यापार करते है। साथ ही चोरी भी करते है। बाद मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने बस स्टैण्ड हरदा पहुंचकर एक बस की आड़ से देखा जो मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के चार व्यक्ति खड़े हुए दिखे। जिन्हें पुलिस बल द्वारा घेरा बंदी कर अभिरक्षा में लिया व नाम पता पूछे बाद संदेहियों से हरदा आने के संबंध में पूछा जो सकपका गए और चारों अलग अलग संदेहास्पद बातें बोलने लगे, जिनकी विधीवत तलाशी ली गई। जिनके पास से नगदी व सोने चांदी के जेवरात एवं सोने-चांदी की सामग्री तोलने वाला तोल कांटा मिला जिनके संबंध में पूछताछ की गई जो चोरी का माल होना बताया विस्तृत पूछताछ पर बताया कि हम गवेन्द्र सिंह, छोटू उर्फ ओमवीर, राहुल, त्रिलोकी मिलकर तरूण पिता योगेन्द्र चौहान निवासी ग्राम ऐंहन जिला हाथरस के साथ चोरी कर चोरी का माल बेचते तथा खरीदते है। आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि आज से लगभग 08 माह पूर्व हमने हरदा में बस स्टेण्ड के आस-पास एक सूने मकान में घुसकर चोरी की वारदात की थी जहां से हमने नगदी रुपए व एक सोने की अंगूठी चुराई थी, आरोपीगण से उक्त चोरी का मशरूका बरामद किया गया है।
आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह लोग बस में चढकर यात्रियों के बैग से जेवर भी चुराते है, हमारे पास जो जेवरात है वह चोरी के है। हमारे साथ हमारे गांव का तरूण पिता योगेन्द्र चौहान भी आया था जो आपके आने से पहले आस पास था लेकिन आपको आते देख कहीं भाग गया है। आरोपीगण का कृत्य धारा 411,413 भादवि का अपराध पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
घटना में शामिल आरोपीगण के नाम पता
1. गवेन्द्र सिंह पिता विजेन्द्र सिंह जाति कुशवाह उम्र 32 साल
2. छोटू उर्फ ओमवीर पिता हरिशंकर जाति कुशवाह उम्र 24 साल
3. राहुल पिता प्रेमसिंह जाति कुशवाह उम्र 22 साल
4. त्रिलोकी पिता घुरेलाल जाति हिमर उम्र 45
5. तरुण पिता योगेन्द्र चैहान (प्रकरण का फरार आरोपी) सभी निवासी ग्राम ऐंहन थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश)
जमशुदा जेवरात/सामग्री का विवरण
1. आरोपी गवेन्द्र सिंह के कब्जे से एक चांदी जैसी धातु की छोटी पतली पैर पट्टी वजनी लगभग 32 ग्राम, दो जोड़ बडी बिछिया वजनी लगभग 18 ग्राम पैर पट्टी बजनी लगभग 41 ग्राम, तीन जोड़ छोटी बिछिया वजनी लगभग 09 ग्राम, इस प्रकार गवेन्द्र से कुल 100 ग्राम चांदी जैसी धातु कीमती 6,000 रुपये की जप्त की गई है।
2. आरोपी छोटू उर्फ ओमवीर के कब्जे से सोने जैसी धातु के दो मंगलसूत्र वजनी लगभग 25 ग्राम, एक जोड सोने कान के टाप्स मय चेन के वजनी लगभग 09 ग्राम, एक सोने जैसी धातु का टुकड़ा वजनी लगभग 0.20 ग्राम, एक हार वजनी लगभग 43 ग्राम, एक कछुए छाप वाली अंगूठी वजनी लगभग 03 ग्राम तथा एक अंगूठी बजनी लगभग 3.10 ग्राम, इस प्रकार छोटू उर्फ ओमवीर से लगभग कुल 83 ग्राम सोने जैसी धातु कीमती 4,60,000/- रुपये की जप्त की गई हैं।
3. आरोपी राहुल कुशवाह के कब्जे से नगदी 5000/- रूपए जप्त किये गये है।
4. आरोपी त्रिलोकी ढीमर के कब्जे से सोने-चांदी की सामग्री तोलने वाली तोल कांटा मशीन जप्त की गई है।
पुलिस टीम में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अनिल राठौर थाना प्रभारी कोतवाली हरदा, उप निरी. मनोज दुबे, उप निरी. संदीप पवार, प्र. आर. तुषार धनगर, आर, सजन ठाकुर, शैलेन्द्र परमार, वीरेन्द्र पवार, राकेश पटेल, बृजेश बड़कुर, हरिओम मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।