ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda big News: 18 वर्षीय छात्र का शव कुएं में तैरता मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

हरदा। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के एक ग्राम में एक 18 वर्षीय छात्र का शव कुएं के पानी में तैरता मिलने के बाद गांव में सनसनी फेल गई। छात्र की पहचान ग्राम पड़वा के पीयूष पिता राजेश राजपूत उम्र 18 साल के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। खिरकिया अस्पताल में शव का पीएम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम किया।

- Install Android App -

बताया जाता है की छात्र बुधवार दोपहर से अपने घर से लापता था। रात करीब साढ़े नौ बजे उसका शव उसके खेत के कुएं में मिलने की सूचना मिली थी।

कुएं के पास मोबाइल और चप्पल मिली है।
पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। छात्र के दोस्तो और छात्र के मोबाइल काल डिटेल्स खंगाल रही है। ताकि मौत का सही कारण पता चल सके। इधर परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई। परिवार के लोगो पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
मृतक छीपाबड़ की सेंट ज्यूस हायर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।