ब्रेकिंग
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी

Harda Blast Big Update: ब्लास्ट में मृतक बालक आशीष के दिव्यांग पिता संजय हरदा एसपी से बोले गोली मार दो राजू को !

एसपी के बयान पर डटे रहने की बात पर दिव्यांग संजय राजपूत ने कहा मुझे कसम है मृतक बेटे की !

6 फरवरी ब्लास्ट! हरदा के काले कलंकित दिन में एक दिव्यांग पिता ने अपने मासूम बालक को खो दिया। अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे यहां से मोबाइल पर एसपी से की बात । एसपी ने दिव्यांग संजय के बयान करवाये और उन्हें अडिग रहने को कहा।

◆ क्या कहा संजय राजपूत ने अस्पताल में –

फैक्ट्री को तोड़ना था हमारे घर को क्यों तोड़ा और हम हमारे घर भी नहीं गए । राजेश अग्रवाल सोमेश अग्रवाल हरदा आपके बाप का थोड़ी है वो हमको हमारे घर में ही मरवा देगा ।

- Install Android App -

एसपी से की बात –

– हेलो नमस्कार सर में संजय सिंह राजपूत बोल रहा हूं सर जो यह अभी ब्लास्ट हुआ है जिसमें मेरा 10 साल का बेटा शांत हुआ है। आशीष राजपूत सर इस हादसे में  राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल पर  किन धाराओं कार्यवाही की ओर किस आधार पर लगाई है।
सर क्योंकि मेरा बेटा तो मेरे घर था मैं मुझे लेकर जा रहा था। व्हीलचेयर से धकाकर ले जा रहा था।
आप मुझे न्याय दिलवाएंगे कि नहीं । इन्हें किन धाराओं में बंद किया गया है । सर यह तो आदतन अपराधी है ।
हर साल में इनका रिकॉर्ड उठा कर देखिए मेरे कहे पर भी मत जाइए।
मुझे नोटो से कोई मतलब नहीं है । सर मेरा बेटा गया है।

बिल्कुल आप आइए में गवर्नमेंट हॉस्पिटल में आया हूं ड्रेसिंग के लिए आपके लिए मैं यहीं बैठा हुआ हूं । एसपी बोले आप अदालत में जाकर बदलोगे तो नहीं । यह बात जो आपने मुझसे कही है । यही बात आप अदालत में जाकर कहेंगे। संजय राजपूत अपनी कसम खाकर कह रहा हूं । अपने मरे हुए बेटे की कसम खाकर कह रहा हूं कि मैं उसके खिलाफ यही बोलूंगा।
बिल्कुल सर 4 लाख के 8 लाख रुपए मुझसे लीजिए और गोली मार दो राजेश अग्रवाल को । मैं बोलता हूं जो सरकार 4 लाख दे रही है। ना उसके ₹800000 मैं देता हूं ।
आप आइए सर मैं बैठा हूं यहां अस्पताल में व्हीलचेयर पर बैठा हूँ। एसपी बोले वही रुकिए मैं आधे घंटे में मेरी टीम सहित आ रहा हूं । संजय राजपूत जी सर मैं बिल्कुल यहीं बैठा हूं आप आइए ।

……….