ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

हरदा: बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों पर यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही ! पेंटर को बुलवाकर वाहनों पर लिखवाए नंबर : वाहन चालकों में मचा हड़कंप, नेतागिरी भी काम नहीं आई

यातायात पुलिस ने बिना नम्बर वाले वाहनों पर लिखवाये रजिस्ट्रेशन नंबर ।

हरदा: जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट एवं बिना रजिस्ट्रेशन लिखे वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके तहत थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश द्वारा अपने स्टाफ को विभिन्न मार्गो एवं चौराहों पर तैनात कर ऐसे वाहन जिनमें नम्बर प्लेट नही है अथवा नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है को पकड़कर थाना लाने के निर्देश दिये । यातायात पुलिस टीम दवारा बिना नम्बर वाले थाना यातायात लाये गये जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई साथ ही यातायात पुलिस की ओर से ऐसे सभी वाहनों पर चेचिस नम्बर की सहायता से रजिस्ट्रेशन नम्बर पता कर नम्बर लिखवाये गये ।

- Install Android App -

यातायात प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा बताया गया की जिले में घटित विभिन्न अपराधों में बिना नम्बर वाले वाहनो की संलिप्ता होने एवं शहर में बिना नम्बर वाले वाहनों की संख्या बढने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में कार्यवाही की गई है । 25 बिना नम्बर वाले वाहनों पर चालान कर वाहनों पर नम्बर अंकित कराये गये है । साथ ही मॉडिफाईड सायलेंसर का उपयोग कर तेज आवाज एवं फटाके की आवाज निकालने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की जा रही है इस दौरान 42 वाहनों पर चालान कर 17600 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।