ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

हरदा: बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों पर यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही ! पेंटर को बुलवाकर वाहनों पर लिखवाए नंबर : वाहन चालकों में मचा हड़कंप, नेतागिरी भी काम नहीं आई

यातायात पुलिस ने बिना नम्बर वाले वाहनों पर लिखवाये रजिस्ट्रेशन नंबर ।

हरदा: जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट एवं बिना रजिस्ट्रेशन लिखे वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके तहत थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश द्वारा अपने स्टाफ को विभिन्न मार्गो एवं चौराहों पर तैनात कर ऐसे वाहन जिनमें नम्बर प्लेट नही है अथवा नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है को पकड़कर थाना लाने के निर्देश दिये । यातायात पुलिस टीम दवारा बिना नम्बर वाले थाना यातायात लाये गये जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई साथ ही यातायात पुलिस की ओर से ऐसे सभी वाहनों पर चेचिस नम्बर की सहायता से रजिस्ट्रेशन नम्बर पता कर नम्बर लिखवाये गये ।

- Install Android App -

यातायात प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा बताया गया की जिले में घटित विभिन्न अपराधों में बिना नम्बर वाले वाहनो की संलिप्ता होने एवं शहर में बिना नम्बर वाले वाहनों की संख्या बढने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में कार्यवाही की गई है । 25 बिना नम्बर वाले वाहनों पर चालान कर वाहनों पर नम्बर अंकित कराये गये है । साथ ही मॉडिफाईड सायलेंसर का उपयोग कर तेज आवाज एवं फटाके की आवाज निकालने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की जा रही है इस दौरान 42 वाहनों पर चालान कर 17600 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।