हरदा: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने होटल संचालकों के साथ की बैठक ! संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दे तथा अतिथि पोर्टल शुरू करने के संबंध में हुई चर्चा ।
हरदा: जिला हरदा में संचालित होटलों, धर्मशालाओं में अवैध गतिविधियों के संबंध में फैल रही अफवाहों के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली प्रहलाद मर्सकोले द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में हरदा के समस्त होटलों ,लॉज, धर्मशालाओं के मालिक, मैनेजरों की मिटिंग आयोजित की गई । मिटिंग में प्रभारी कोतवाली द्वारा होटल संचालकों को होटलों में अवैध गतिविधि पर नजर रखने , संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को सूचित करने तथा अतिथि पोर्टल का उपयोग करने के संबंध में चर्चा की गई ।
ये खबर भी देखे बाते हरदे की।