ब्रेकिंग
हरदा से संदलपुर रेल लाइन की मांग : मुहिम हुई तेज, हरदा-संदलपुर रेल लाइन जोड़ने को लेकर लगाएं नारे ! ... हरदा:- हरदा-इंदौर रेल लाइन को लेकर जमना जैसानी फाउंडेशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन , विधायक दोगने ने ... सिवनी मालवा: घर के सामने खड़ी हुई बाइक चोरी करने वाले आरोपी चोर को शिवपुर पुलिस ने हरदा से किया गिरफ... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, शिकायतो के समाधान के लिए अधिकारिय... Kheti kisani हरदा: नहरों की साफ-सफाई व रखरखाव का कार्य प्रारम्भ* ई-श्रम कार्ड की नई लिस्ट: पैसे आने शुरू, चेक करें अपना नाम लाडली बहना योजना में दीवाली पर मिलेगा खास तोहफा, जानिए कब आएंगे ₹250 और 18वीं किस्त का पैसा आज से शुरू होगा BSNL की 4G और 5G सेवाएं, ग्राहकों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग का... सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी 2,800 रुपये सस्ती हुई, जानें ताजा भाव और अब क्या हो सकता ... PM Awas Yojana Gramin 2024: सबको मिलेगा पक्का मकान, नए आवास सर्वे हुआ शुरू

हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, शिकायतो के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों की समस्याए सुनी। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया और संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदक धन्नालाल निवासी कोलवां ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अनुरोध किया कि रोजगार गांरटी योजना के तहत उसके खेत तक जाने के लिये खेत सड़क स्वीकृत हुई थी लेकिन अभी तक कार्य नहीं कराया गया है, जिस पर उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में शेख इम्तयाजअली निवासी कोटल्याखेड़ी ने अपने खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर के खम्बे क्षतिग्रस्त होने संबंधी शिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी के प्रन्धक को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। रामसिंह बिल्लौरे निवासी पलासनेर ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण मिला था, लेकिन अनुदान की राशि अभी तक नहीं मिली है, जिस पर उन्होने लीड बैंक प्रबन्धक को आवेदक को पात्रता अनुसार अनुदान राशि दिलाने के निर्देश दिये। अनोखीलाल निवासी नयागांव टिमरनी ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसकी पट्टे की भूमि पर गांव के ही श्री वल्लभ राजपूत ने कब्जा कर लिया है तथा जमीन अपने नाम करा ली है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम टिमरनी को आवेदक को उसकी भूमि पर कब्जा दिलाने के निर्देश दिये।

- Install Android App -

जनसुनवाई में दिव्यांग आवेदक महेश निवासी रन्हाईकला ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने की शिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदक की पात्रता का परीक्षण पात्रता अनुसार मदद करने के निर्देश दिये। भेरोपुर निवासी मुकेश जाट, नर्मदाप्रसाद व अजीत ने भमोरी से छोटा अबगांव जाने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण कराने की मांग कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबन्धक को मौका निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार पुलिया निर्माण का प्राकलन तैयार करने के लिये कहा। हरदा निवासी संगीता राठौर ने अप्रैल माह के बाद लाड़ली बहना योजना की राशि न मिलने संबंधी शिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होने जनपद पंचायत टिमरनी के सीईओ को प्रकरण की जांच कर पात्रता अनुसार मदद दिलाने के निर्देश दिये।

*(