ब्रेकिंग
हरदा: एमएसएमई विभाग की कार्यशाला हुई सम्पन्न टिमरनी कृषि उपज मंडी में दीपावली पर्व के चलते उपज खरीदी कार्य सतत चालू रखे ! SDM से मिला भाजपा प्रति... रबि फसलों की सिंचाई के लिए तवा जलाशय से 1 नवंबर से हरदा, 3 नवंबर को सिवनी मालवा ,5 नवंबर को इटारसी /... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने आज मंगलवार को जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, निराकरण के लिए अधिक... हंडिया : बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर दुकानदारों का कब्जा! तहसीलदार बोले हटाएंगे अतिक्रम... हरदा: 15 नवंबर तक जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं पूर्ण करें : कलेक्टर श्री सिंह लव जिहाद की शिकार हुई युवती के लिए राठौर समाज और हिंदूवादी संघठन द्वारा ज्ञापन दिया गया। हरदा: जिला जनसुनवाई में दिव्यांग ने किया हंगामा , तहसीलदार और सरपंच सचिव ने मेरी अनुपस्थिति में मेरा... सिवनी मालवा : जनसुनवाई में नहीं पहुंच रहे अधिकारी,मजाक बनी जनसुनवाई हरदा: कृषि विभाग के अधिकारी बोले किसान भाई डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में कॉम्पलेक्स उर्वरक का उपयोग ...

हरदा: 15 नवंबर तक जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं पूर्ण करें : कलेक्टर श्री सिंह

ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के कारण जहां-जहां सड़क खोद दी गई है, उन्हें तत्काल रिपेयर करवाएं

हरदा / आगामी 15 नवम्बर तक जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाओं का कार्य हर हाल में पूर्ण करें। इस संबंध में कोई भी समस्या हो तो बताएं, तुरन्त निराकरण किया जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया तथा कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पवनसुत गुप्ता भी मौजूद थे।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि पेयजल योजनाओं का शेष कार्य आगामी 15 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस योजना में धनराशि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक प्रदेश के दो जिले बुरहानपुर एवं निवाड़ी में ही शत प्रतिशत परिवार नल से जल प्राप्त कर रहे हैं। इस क्रम में अब हरदा जिला प्रदेश का तीसरा जिला हो सकता है।

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती झानिया को निर्देश दिये कि प्रतिदिन जल जीवन मिशन की योजनाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग करें तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जनपद पंचायत के उप यांत्रियों एवं सहायक यात्रियों को जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को पूर्ण करने में लगाएं, ताकि हरदा जिला शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के कारण जहां-जहां सड़क खोद दी गई है, उन्हें तत्काल रिपेयर करवाएं, ताकि ग्रामीणों को परेशानी ना हो। उन्होंने नल जल योजना के पाइपों की अंडरग्राउंड फिटिंग कराने के निर्देश भी बैठक में दिए।