ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने नहरों की सफाई एवं खाद की पर्याप्त उपलब्धता के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग

हरदा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने जिले में नहरों की सफाई और खाद की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की अपील की है। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने कहा कि पानी छोड़े जाने से पहले नहरों की सफाई अनिवार्य रूप से करवाई जाए ताकि फसलों के लिए पर्याप्त सिंचाई सुनिश्चित हो सके।

ओम पटेल ने कहा कि “वर्तमान स्थिति यह है कि नहरों में गाद जमा है। अगर पानी छोड़े जाने से पहले नहरों की सफाई नहीं की जाती, तो सिंचाई के लिए पानी का सही तरीके से उपयोग नहीं हो पाएगा, टेल क्षेत्रों तक पानी नई पहुँचेगा, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है।” उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे पानी छोड़े जाने से पहले नहरों की सफाई तुरंत शुरू करें, ताकि पानी का प्रवाह सुचारू रूप से हो और टूटी फूटी नहरों की भी मरम्मत का कार्य किया जाए जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो।

- Install Android App -

साथ ही, खाद की कमी पर भी चिंता जताते हुए, श्री पटेल ने कहा कि “खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए। समय पर खाद उपलब्ध न होने से किसानों की फसलों पर बुरा असर पड़ सकता है, जिससे कृषि उत्पादन प्रभावित होगा।” आज भी किसानों को घंटों लाइनों मे खड़े रहने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं हो पाई हैं ।

उन्होंने संबंधित विभागों से अपील की कि वे किसानों की इन प्रमुख समस्याओं का तुरंत समाधान करें, ताकि किसान बुवाई के इस महत्वपूर्ण समय में किसी कठिनाई का सामना न करें और जिले का कृषि उत्पादन सुचारू रूप से हो सके।