हरदा: कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल ने हंडिया टी आई से की गाली गलौज अभद्रता , कहे जातिसूचक शब्द, अजाक थाने में FIR दर्ज!
हरदा: हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवास में 12 फरवरी को कांग्रेस और भाजपा नेताओं में विवाद हुआ था। हंडिया टी आई को सूचना मिलते ही वो गांव पहुंचे जहां दोनों पक्षों को उन्होंने अलग अलग किया। और थाने आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कही।इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
झगड़े के वक्त टी आई रामप्रसाद कवरेती से विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल ने अभद्रता की उक्त आरोप लगाते हुए हंडिया टी आई ने अजाक थाने में लिखित शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद
राहुल पटेल के खिलाफ धमकी गाली गलौज सहित एस सी एसटी सहित सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
अजाक पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार हाँडेया टीआई आरपी कवरेती के साथ गालीगलौज और जातिसूचक शब्द का मामला 12 फरवरी रात का है। जब हंडिया टीआई दो पक्षों के विवाद को शांत कराने देवास गांव पहुंचे थे। उनकी शिकायत पर अजाक्स थाने में अभद्रता करने और एससीएसटी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
इधर, विधायक प्रतिनिधि राहुल ने कहा कि 8 दिन बाद एफआईआर से सवाल खड़े हो रहे हैं। एफआईआर राजनीतिक कारणों से प्रेरित है।
अजाक पुलिस ने बताया हंडिया टीआई कवरेती 8 दिन पहले रात को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पहुंचे थे। इसमें दो पक्ष आमने सामने हो गए थे। दोनों पक्षों को शांत कण्या जा रहा था। इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि राहुल ने उनसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। इसी की शिकायत अजाक्स थाने में की। मालूम हो कि आरोपी राहुल पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवा पटेल के देवर है। वहीं उनका बड़ा भाई धनेंद्र पटेल हत्या के केस में फरार है।