ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया जूनापानी (भवरदी) मोरगढी सड़क मार्ग का निरिक्षण खिरकिया: भारतीय किसान संघ ने जे ई को सौंपा ज्ञापन जोगा में ‘‘हरदा जल महोत्सव’’ का हुआ शुभारंभ, पर्यटकों ने जिला कलेक्टर की सराहना की! स्थानीय छोटे दुक... बाधायें आती हैं आयें, घिरे प्रलय की घोर घटायें, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसे यदि ज्वालायें, ... उत्तराखंड मे हादसा: यात्री बस 1500 फिट गहरी खाई मे गिरी, 4 की मौत अटल जी इस देश में सुचिता और सुशासन के महानायक थे:  भाजपा मंडलाध्यक्ष मुकेश पटेल टिमरनी: जायसवाल निवास पर पधारकर कंप्यूटर बाबा ने कुंभ मेले का आमंत्रण दिया  रात में चेकिंग :  डंफर मालिक ने पुलिस अधिकारी पर लगाए रुपए मांगने का आरोप, SP सहित कलेक्टर और आईजी क... टिमरनी: 23 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी! बीती रात की घटना!  खुशियों की दास्ताँ: जनकल्याण शिविर में हाथोंहाथ संबल कार्ड बना तो प्रतीक बहुत खुश हुआ

हरदा: कांग्रेस ने “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च” निकाला! अमित शाह इस्तीफा दो” और “अमित शाह माफी मांगों” जैसे नारे लगाये।

हरदा – कांग्रेस पार्टी के महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च” का आयोजन किया गया। इस मार्च का उद्देश्य केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए आपत्तिजनक बयान का विरोध करना और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग करना था।

यह मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ हुआ, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “अमित शाह इस्तीफा दो” और “अमित शाह माफी मांगों” जैसे नारे लगाते हुए अंबेडकर चौक तक पदयात्रा की। अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात, मार्च कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में बाबा साहेब के अपमानजनक बयान पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बाबा साहेब के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह शेरा ने कहा “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर न केवल हमारे संविधान निर्माता हैं, बल्कि वे सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। उन पर आपत्तिजनक बयान देना केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज और भारत की आत्मा का अपमान है। कांग्रेस पार्टी इस बयान की कड़ी निंदा करती है और हम मांग करते हैं कि श्री अमित शाह को तत्काल केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।”

- Install Android App -

हरदा विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने कहा कि “हर भारतीय को बाबा साहेब के योगदान पर गर्व है। उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा। हम कांग्रेस कार्यकर्ता बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई लड़ते रहेंगे। यह मार्च हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि “हरदा जिला कांग्रेस कमेटी बाबा साहेब के सम्मान में हमेशा खड़ी रहेगी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि समाज को बांटने की साजिश है। हम राष्ट्रपति से आग्रह करते हैं कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।”

 

इस दौरान हेमंत टाले, अहद खान, आमिर पटेल, संग्राम सिंह, इकबाल अहमद, गोविंद व्यास, विनोद पटेल, विक्रम सिंह चौहान, नागु पटेल, सूरज सिंह राजपूत, अमर रोचलानी, गौरीशंकर शर्मा, गंगाराम गुर्जर, नारायण सिंह सोलंकी, शशिकांत वर्मा, अनिल सुरमा, मोहन विश्नोई, राकेश सुरमा, कुं मजीत सिंह, संजय अग्रवाल, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, रमेश सोनकर, मुजाहिद अली, शेख असफ़ाक, जमना सावनेर, कमल बास्ट, मदन गौर, मुकेश कलवानिया, नवल सिंह राजपूत, ज्ञानदास गुर्जर, श्यामलाल गंगवाल, संजय पांडेय सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें।