हरदा: दूरदर्शन आकाशवाणी टावर कार्यालय में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप,देर रात्रि पहुंचे फारेस्ट अधिकारी
हरदा: इंदौर रोड स्थित दूरदर्शन आकाशवाणी टावर कार्यालय में शनिवार रविवार की दरमियानी रात अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
जिससे ट्रांसफार्मर केबिन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया ।आग पर फारेस्ट अधिकारी कर्मचारियों की सजगता से तत्काल काबू पाया गया। अन्यथा हरदा में बड़ा हादसा हो सकता था। मालूम हो कि घटना स्थल से लगा हुआ हंडिया वन परिक्षेत्र का निस्तार ऑफिस है जिसमें काफी मात्रा में बांस,वनोपज रखा हुआ था वहीं करीब कार्यालय कृषि विभाग, कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) विभाग सहित शासन के अलग अलग विभागों के कार्यालय एवं सरकारी अधिकारियों के निवास भी घटना स्थल के करीब ही मौजूद हैं।
हंडिया वन परिक्षेत्र रेंजर सुरेश सोमवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यक़ीनन कोई बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।