ब्रेकिंग
श्रावण का प्रथम सोमवार: श्री रिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़, बेटी की मृत्यु पर मिली थी मजदूर महिला को आर्थिक राशि, खेत मालिक ने डकारी: आदिवासी महिला से अंगूठा लग... कलेक्टर  एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना ने भी भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दो कर्मचारियों के विरुद्ध अ... छिदगांव मेल से टिमरनी के बस स्टेण्ड तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करणी सेना सिराली ब्लाक उपाध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत पर मारपीट का आरोप, करणी सेना का नाम लेकर धमकाया, पी... BIG news harda: करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर जेल से हुए रिहा, समर्थकों से की अपील वीडियो आया सा... बड़ी खबर हरदा : करणी सेना का धरना प्रदर्शन चक्काजाम, पुलिस का लाठी चार्ज, दो दिनों के घटनाक्रम को ले... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त

हरदा: नशे के सौदागर दो बदमाशों को अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़ा , 23 किलो डोडा चूरा सहित कार पुलिस ने की जब्त! 

हरदा: सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली । पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त दो बदमाशों को पकड़ा। जिनके कब्जे से 23 किलो मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है। स्थानीय कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एडिशनल एसपी रामदास प्रजापति, एडिशनल एसपी राजेश्वरी महोबिया ने खुलासा किया।

थाना कोतवाली में दिनांक 29.10.24 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि खातेगाँव तरफ से एक टोयटा कम्पनी की कार क्रमांक एमपी 28 सी 7988 से दो व्यक्ति कार मे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा रखकर बेचने के लिये हरदा शहर मे आ रहे है उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा टी आई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले ने तत्काल टीम के साथ नर्मदा मंदिर के सामने पहुंचे। और मुखबिर की निशानदेही पर फोर व्हीलर वाहन रोका।

पूछताछ करने पर कार में बैठे नारायण उर्फ जगवीर पवांर पिता रामसिंह पवार उम्र 35 साल खेमपुरा मनासा जिला नीमच , लवसिंह परिहार पिता भंवरसिंह परिहार उम्र 40 साल निवासी रायसिंहपुरा मनासा जिला नीमच म.प्र. के कब्जे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा कुल मात्रा 23.330 किलोग्राम कीमती करीबन 80000/- रूपए (अस्सी हजार रुपये) एवं डोयटा कार क्रमांक एमपी 28 सी 7988 जप्त कर थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 520/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।

- Install Android App -

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि अनिल गुर्जर, सउनि. संदीप, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. 21 दुर्गेश सेंगर, प्रआर. 365 जगदीश पाण्डव, प्रआर.116 तुषार धनगर, आर. 305 कमलेश, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 114 रामनरेश गुर्जर, आर. 294 मुकेश वर्मा, आर. 51 हरप्रसाद की विशेष भूमिका रही।

 आरोपियों के ऊपर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है।

आरोपी नारायण उर्फ जगवीर पवांर पिता रामसिंह पवार के विरूध्द वर्ष 2022, 2023 मे राजस्थान के थानों मे डोडा चूरा के के स पंजीबध्द है जिसके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी पृथक से ली जा

रही है।