ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda Factory Blast: आरोप : ‘बहुचर्चित हरदा पटाखा विस्फोट कांड में कांग्रेस का हाथ और साथ’ कमल पटेल, इधर आरोप पर पलटवार करते कांग्रेस विधायक दोगने बोले आप मंत्री विधायक रहे सरकार आपकी, नगर पालिका भी भाजपा की फिर कार्यवाही क्यों नही की ।

हरदा :  कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों, देशद्रोहीयो और अवैध कारोबारीयो के साथ रहा है। बीते मंगलवार को हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जो विस्फोट हुआ। उसमें भी कांग्रेस का साथ निकला। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने हरदा में मीडिया से चर्चा में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि यह हम नहीं कह रहे हरदा के कांग्रेस विधायक डॉ आर के दोगने, पटाखा फैक्ट्री का मुख्य कारोबारी और आरोपी राजेश अग्रवाल( राजू), मन्नी पटेल(रफीक) कांग्रेस पार्षद मुन्ना पटेल का भाई का यह फोटो है,इन की गलवहिया बता रही है कि हरदा में निर्दोष लोगों की जान (हत्या)करने/ लेने के जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी भी दुहाई दे लेकिन उनके पार्टी के लोगों के हाथ निर्दोष लोगों के खून से रंगे हुए हैं।

विधायक दोगने बोले आप मंत्री विधायक रहे कार्यवाही क्यों नही करवाई –

- Install Android App -

मंत्री कमल पटेल के आरोप पर कांग्रेस विधायक दोगने ने जबाव देते हुए कहा की आप मंत्री विधायक रहे सरकार आपकी , नगर पालिका भी भाजपा की फिर कार्यवाही क्यों नही की इतने सालो तक आप चुप क्यों रहे। और रहा सवाल फोटो का तो सुख दुख में शामिल होने सभी जाते है। दोगने ने कहा की इस वक्त पीड़ितो की मदद की बात होना चाहिए उनके प्रति संवेदना छोड़ फोटो पर राजनीति रोटी सेक रहे कमल पटेल।

विधायक आर के दोगने