ब्रेकिंग
सैनिक कल्याण के लिए "झंडा निधि" में लक्ष्य से दो गुनी राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर श्री जैन हुए सम्... खाचरौद शीतला माता मंदिर में अज्ञात ने पढ़ी नमाज! हिन्दू संगठनो ने जताया एतराज और थाने में की शिकायत पहलगाम की घटना के बाद भारत में आक्रोश तो पाकिस्तान मे खौफ का माहौल, आतंकियों की फोटो आई सामने पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकी हमला 27 की । मौत कई घायल, आतंकियों ने कलमा पढ़वाया, धर्म पूछकर मारी ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा का हरदा के परशुराम चौक पर पुतला फूंका: राजस्थान के नागौर मेले से ... सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट उठाया हो गया हैरान!  शादी कराने के लिए दिए 11लाख रूपये युवक ह... ◆ बदामी - दाजी राम राम।  बातें हरदे नेमावर की खिरकिया न्यूज: भोपाल लोकायुक्त की कार्यवाही : नपा सीएमओ आत्माराम साँवरे 5 रु हजार की रिश्वत लेते हुए... Big news हरदा: 7 लाख की स्मैक , बरामद 3 आरोपी पकड़ाए! मंदसौर का याकूब ड्रग्स का निकला मुख्य सरगना, ...

हरदा हंडिया : नशे के सौदागरों से 10.5 किलो गांजा सहित 1 अल्टो कार, 2 मोटर सायकल जब्त 3 गिरफ्तार !

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा अवैध मादक विक्रय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा 10.5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 01 लाख 26 हजार रुपये व 02 मोटर सायकल, 01 कार, तीन एंड्राइड मोबाइल जप्त किया। जिसकी कुल कीमत 4,66,000 रूपये है। पुलिस तीनो आरोपियो गिरफ्तार किया गया बाद आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमाक 64/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।

दिनांक 20/02/25 को थाने पर मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जिनमे से एक व्यक्ति लाईट काले रंग की जेकेट व काला पैंट पहने है जो लाल रंग की प्लेटीना मोटर सायकल क्रमाक MP47MK8754 व दूसरा व्यक्ति जो पीले रंग की सफेद काले रंग की पट्टी बाली टीशर्ट व काले रंग का लोवर पहने है जो सफेद रंग की अल्टो कार क्रमाक MP41 CA1528 खडी कर दोनो व्यक्ति अबैध रूप से मादक पदार्थ गांजा खरीदने बैचने के लिए ग्राम जोगा साल्याखेडी के रास्ते बैक वाटर के पास जंगल में खडे है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए हंडिया पुलिस द्वारा टीम गठित कर विवेचना समाग्री के साथ रवाना होकर मुखबीर व्दारा बताये गये स्थान साल्याखेडी रोड ग्राम जोगा बैंक वाटर पास जंगल में मूखबीर की सूचना पर उक्त स्थान पर प्लेटीना मोटर सायकल क्रमाक MP47MK8754 व दूसरा अल्टो कार क्रमाक MP41 CA1528 के अलावा मोटर सायकल क्रमाक MP41 MD9186 लाल रंग की पेशन प्रो वाहन खडी थी पुलिस को देखकर तीनो व्यक्ति भागने कोशिश करने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

- Install Android App -

तीनो व्यक्तियो को अभिरक्षा मे लेकर प्रथक प्रथक नाम पता पूछा पहले व्यक्ति ने अपना नाम राकेश पिता शंकर बछानिया जाति कोरकू ठाकुर उम्र 30 साल निवासी जोगा का होना बताया एव मोटर सायकल प्लेटीना लाल रंग क्रमाक MP 47 MK8754 अपनी होना बताया एव दूसरे ने अपना नाम आबिद पिता सकूर खा जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास ने सफेद रंग की अल्टो कार क्रमाक MP41 CA1528 अपनी होना बताया एव तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम बहीद पिता छितू खा जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास ने मोटर सायकल क्रमाक MP41 MD9186 लाल रंग की पेशन प्रो अपनी होना बताया। आरोपी राकेश बछानिया पिता शंकर बछानिया उम्र 30 साल निवासी जोगा के कब्जे से 02 किलो गांजा, एक मोटर सायकल प्लेटीना लाल रंग की क्र. MP47MK8754 व एक एन्ड्राईड मोबाईल आरोपी आबिद खा पिता सकूर खा उम्र 34 निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास के कब्जे से किलो गांजा, एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमाक MP41CA1528 व एक एन्ड्राईड मोबाईल, एक इलेक्ट्रानिक तौल काटा व आरोपी बहीद पिता छितू उम्र 36 निवासी अतवास थाना सतवास जिला देवास के कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम गाजा, लाल रंग की पेशन प्रो मोटर सायकल क्रमाक MP41 MD9186 व एक एन्ड्राईड मोबाईल जप्त किया गया।

इस प्रकार तीनो आरोपियो के कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गाजा कीमती 126000 रूपये का जप्त कर घटना मे प्रयक्त वाहन 02 मोटर सायकल व 01 कार इलेक्ट्रानिक तौल काटा व तीन नग एनराईड मोबाईल कुल मशरूका 4,66,000 रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गाया बाद तीनो आरोपियो गिरफ्तार किया गया बाद आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमाक 64/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरी. रामप्रसाद कवरेती, उनि अशोक अहिरवार, प्रआर 128 कंचन राजपूत, प्रआर 368 दीपक जाट, आर 86 नितेश कुशवाह,