हरदा: विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न ! प्रथम पुरस्कार 25 हजार हेमंत पटेल नीमगांव ने जीता! हजारों लोग देखने पहुंचे।
हरदा: विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हरदा ग्राउंड जेवल्या कृषि फार्म अबगांव खुर्द छिपानेर रोड फोर लाइन के पास आयोजित की गई जिसमें प्रतियोगिता में बैतूल नर्मदा पुरम और देवास और हरदा जिले की बैल जोड़ी सम्मिलित हुई।
जिसमें लगभग 50 बैल जोड़ी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
उक्त प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के किसान और युवा पहुंचे थे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹25000 हेमंत पटेल नीमगांव द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए श्याम पटेल नकतराखापा तृतीय पुरस्कार₹10000 युवराज पटेल भुवन खेड़ी और चतुर्थ पुरस्कार 5000 सुनील पटेल पीपलघटा को दिया गया।