ब्रेकिंग
ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाशों का आतंक : दो मकानों में घुसे बदमाश, पत्नी पत्नी सहित एक अन्य महिला की ... हंडिया: कंपकंपाती ठंड पर आस्था भारी :मां नर्मदा में स्नान को लेकर सोमवती अमावस्या पर धार्मिक नगरी मे... कार में अचानक लगी आग: हंडिया थाना क्षेत्र के गांव बागरूल के पास इंदौर-बैतूल हाईवे की घटना, घटना के ... पत्रकार के के यदुवंशी पर दर्ज FIR निरस्त कर सीएमओ पर कार्यवाही हो, राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना ने SDM को... सिवनी मालवा के पत्रकार के के यदुवंशी पर शासकीय कार्य में बांधा का फर्जी केस वापस लो ,पत्रकारों में आ... नववर्ष पर बधाई संदेशों के नाम पर एडवाइजरी जारी! यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। खबर जरूर पढ़े  हरदा: सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्यवाही: सरपंच सहित कुख्यात बदमाश उसके साथी के पास मिला 10 लाख से ... breaking news harda: उपज मंडी प्रांगण हरदा में आज नीलामी कार्य बंद रहेगा सतवास पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत! घटना पर जीतू पटवारी ने जताया आक्रोश बोले- सीएम पूरे थाने को ... पूर्व सांसद को मारपीट के आरोप में किया गिरफ्तार!  धान खरीदी केन्द्र मे कर्मचारियो से हुआ था विवाद

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा CM मोहन यादव से मुलाकात कर हरदा जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया ! पढ़े पूरी खबर किन मुद्दों पर हुई बातचीत 

हरदा :- मंगलवार के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों द्वारा भोपाल में म.प्र. के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपने-हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हरदा जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।

इस दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंप कर हरदा जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जाकर समस्याओं के तत्काल निराकरण कराये जाने की मांग की गई।

इन विषयों पर हुई चर्चा,,

1. हरदा की 05 वर्ष की दुष्कर्म पिड़ित बालिका के अपराधी को फास्टट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाकर फांसी की सजा दिलाई जावे जिससे की पीड़िता व उसके परिजनों को न्याय मिल सके एवं पीड़ित बालिका को म.प्र. सरकार की ओर तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावे एवं बालिका की शिक्षा संबंधि समस्त जबाबदारी प्रशासन द्वारा उठाई जावे।

2. सरकार द्वारा किसानों की सोयाबीन 6000, गेहूं 2700, धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य से खरीदी की जावे एवं अतिवर्षा के कारण किसानों के खेत में लगी सोयाबीन फसल खराब हो गई है। जिसका अति शीघ्र सर्वे कराया जाकर मुआवजा राशि दिलाई जावे।

3. हरदा जिले में डी.ए.पी. खाद की कमी के कारण किसान काफी परेशान है। यदि डी.ए.पी. खाद की पूर्ती नही की जाती है तो जिले के किसानों का बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। इस हेतु हरदा जिले में किसानों की मांग के अनुसार डी.ए.पी. खाद तत्काल उपलब्ध कराई जावे।

4. हरदा शहर अंतर्गत मानपुरा पम्प इंजन रोड पर स्थित टिमरन नदी का पानी अति वर्षा के कारण रपटे के ऊपर से निकलने लगता है। जिसके कारण रास्ता बंद हो जाता है। क्षेत्रवासियों को आवागमन में होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते उक्त नदी पर पुल निर्माण कार्य स्वीकृत कर अतिशीघ्र कराया जावे।

- Install Android App -

5. हरदा फाटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पिड़ितों को आज दिनांक तक एन.जी.टी. की और से मिलने वाली मुआवजा राशि अप्राप्त है। पीड़ित व्यक्ति आज भी अपने परिवार के साथ राहत शिविर में रहने को मजबूर है। उन्हे तत्काल मुआवाजा राशि दिलाई जावे। जिससे की वह स्वयं एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।

6. हरदा जिले में मादक पदार्थ जैसे एम.डी. ड्रग, अफीम, गांजा, अवैध शराब का विक्रय असमाजिक तत्वों द्वारा खुले आम किया जा रहा है। जिस पर पूर्णतः पाबंदी लगाई जावे।

7. गंजाल-मोरंड डैम एवं हरदा/खिरकिया ओव्हर ब्रिज का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जावे। जिससे की जिलेवासियों को सुविधा मिल सके।

हंडिया: पितृ मोक्ष अमावस्या पर लाखो श्रद्धालु आते है। नर्मदा में स्नान करने, पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा , वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित करेगे। देखे पूरी खबर।

हंडिया: पितृ मोक्ष अमावस्या पर लाखो श्रद्धालु आते है। नर्मदा में स्नान करने, पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा , वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित करेगे। देखे पूरी खबर।