ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

हरदा : विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने कांग्रेस कार्यकर्ता को निज निवास बुलाकर उसके पैर धोकर अपने हाथों से पहनाई चरण पादुका ! जाने क्यों विधायक ने ऐसा किया।

हरदा :- कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रेरक सारण (पेकू) द्वारा मां नर्मदा के समक्ष मन्नत मांग कर यह संकल्प लिया गया था कि यदि विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने को जीत मिलती है तो वह 01 वर्ष के लिए अपनी चरणपादुकाओं का त्याग कर देगे और 03 दिसम्बर 2023 को घोषित हुए हरदा विधानसभा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामकिशोर दोगने को जीत मिली और उनकी मन्नत पूरी हुई। गुरुवार को प्रेरक सारण का संकल्प पूर्ण होने पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा उन्हे अपने निज निवास पर आमंत्रित कर स्वयं उनके पैर धोये व पुष्पमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेट कर सम्मान किया साथ ही हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रेरक सारण (पेकू) को स्वयं अपने हाथो से चरण पादुका पहनाई गई।

- Install Android App -

इस दौरान सोनलाई ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र विश्नोई, कांग्रेस नेता मोहन सांई, गौरी शंकर शर्मा, राजेश पंवार, भजनलाल विश्नोई, शिवम सराफ, सूरज विश्नोई, राजेश बेनीबाल, मुकेश लोल, गोरेलाल सिसोदिया, हरीओम विश्नोई, परमांद जांगू बड़नगर, हरिओम मांजू, हरिप्रसाद काजवे, सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे