हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने की सक्रियता एवं संगठन हित में किए गए कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन द्वारा पत्र जारी कर उन्हें आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 हेतु रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र का एआईसीसी विधानसभा समन्वय नियुक्त किया गया है। पार्टी द्वारा दी गई ।
जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु रविवार को हरदा विधायक डॉ. दागने दिल्ली हेतु रवाना हुए । विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया कि वह सोमवार को दिल्ली रोहतास नगर विधानसभा पहुँचकर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे एवं विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर जीत दिलाने की अपील करेगेे।