Harda mp: गुरव समाज महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न , बलराम काले ने प्रदेशाध्यक्ष पद की शपथ ली।
हरदा। गुरव समाज मध्यप्रदेश के नवगठित प्रथम प्रादेशिक संगठन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार दिन बहुत भव्य रूप में संपन्न हुआ। जिसमे पूरे मध्यप्रदेश से पंचायत अध्यक्ष, पदाधिकारी और समाजजन शामिल हुए। साथ ही संगठन की प्रथम बैठक भी आयोजित की गयी।
जिसमे संगठन की नियमावली पर विशेष चर्चा की गयी।
समाज के मीडिया प्रभारी हेमन्त मोराने ने स्थानीय होटल सिद्धोदय पैलेस में प्रातः 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम महर्षि दधीचि के चित्र पर माल्यर्पण किया गया। त्वपश्चय समाज के वरिष्ठ बुजुर्गजनों अध्यक्ष महेश चोलकर, वरिष्ठ जन कैलाशचंद मोराने, रमेश भद्रावले, परसराम काले, राजेन्द्र भद्रावले, शंकर सेवारिक, सुरेंद्र भद्रावले, मनोहर लाल मोराने, टिमरनी के महेश बड़ोदिया एवम सभी पदाधिकारियों का स्वागत और सभी पंचायतो के अध्यक्षयों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में श्री बलराम जी काले को प्रदेशाध्यक्ष, श्री प्रकाश पांजरे को उपाध्यक्ष, श्री महेश पांजरे को महासचिव एवं श्री दिनेश बड़ोदिया को कोषाध्यक्ष के पदों की शपथ समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा दिलवाई गयी। उसके बाद 32 कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ दिलवाई गयी। साथ हरदा के जयंत भद्रावले को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। आयोजित कार्यक्रम में हरदा के साथ टिमरनी, खण्डवा, इंदौर, बड़वानी, सनावद, बड़वाह, खरगोन, सेंधवा,निसरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर से पदाधिकारी शामिल हुऐ।