हरदा: प्रकृति प्रेमी आयकर अधिकारी गिन्नारे ने जीव प्रेम दिखाते हुए बचाई घोड़ापछाड की जान ! देखे वीडियो
हरदा । आज रहटगाँव के नज़दीक ग्राम खमगांव में एक साढ़े सात फीट लंबा घोड़ापछाड़ सांप खेत में कल्टीवेटर करते समय घायल हो गया। जिसकी जानकारी आयकर अधिकारी, जीव एवं प्रकृति प्रेमी शेरसिंह गिन्नारे को दी गई तो वो तुरंत खेत में पहुँच गए एवं घायल सांप को अपने फ़ार्म हाउस पर लाकर उसका प्रार्थमिक उपचार किया !
गिन्नारे ने बताया कि सांप को चोट बहुत गहरी है इसलिए उपचार हेतु किसी विशेषज्ञ वेटेनरी डॉक्टर को दिखाना होगा तब इसकी जान बच सकती है । साथ ही गिन्नारे ने बताया कि यह सर्प कृषि मित्र जीव की श्रेणी में आकर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की अनुसूची एक में चिन्हित है एवं इसमें जहर नहीं होता तथा यह रोज एक दो चूहे खाता है इसलिए कृषक मित्र कहलाता है!
इस सर्प में ताकत बहुत होती है एवं स्पीड बहुत तेज होती है और यह लगभग 11 फ़िट तक लंबा हो सकता है ।
मालूम हो, इसके पहले भी गिन्नारे कर जीव जंतुओं को बचाकर वन विभाग की मदद से नया जीवन दे चुके है ।
◆ रैट स्नेक को हिन्दी में धामन या इंडियन रैट स्नेक कहते हैं. यह एक गैर-ज़हरीला सांप है. यह सांपों के सबसे बड़े परिवार कोलुब्रीडी से ताल्लुक रखता है. यह भारत में लगभग हर जगह पाया जाता है।