Harda News: ईवीएम व वीवीपेट की कमिशनिंग 27 अप्रैल से होगी


हरदा :
 लोकसभा निर्वाचन के लिये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट की कमिशनिंग का कार्य 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने बताया कि हरदा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की कमिशनिंग पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। कमिशनिंग की इस कार्यवाही के दौरान लोकसभा निर्वाचन के सभी 8 अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिये कहा गया है। प्रतिदिन कमिशनिंग की कार्यवाही रात्रि 7 बजे तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में की जाएगी। कमिशनिंग हॉल में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइज ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

- Install Android App -