Harda news: करनी सेना जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपुत के जन्मदिन पर बधाइयों का लगा तांता, कई जगह हुआ स्वागत, सेना ने वृद्धाश्रम में कराया बुजुर्गो को भोजन
हरदा। आज करनी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। दिनभर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहा। वही जिले में उनके समर्थकों ने जन्मदिन के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम करवाए।
मालूम हो कि युवा समाजसेवी हिंदुत्वादी सुनील सिंह राजपुत और उनकी टीम हमेशा जनता की सेवा और आपात कालीन स्थिति में तन मन धन से खड़ी रहती है। कोरोना काल और हरदा ब्लास्ट में करनी सैनिक मदद करने के लिए मैदान में खड़े थे। जिला अस्पताल में भी घायलों को बल्ड डोनेट के लिए सबसे आगे युवा खड़े रहे। बीते कल 4 अगस्त को करनी सेना जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपुत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन के इस अवसर पर कई मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम हुए। उन्होंने अपने जन्मदिन पर हंडिया पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की रिद्धनाथ महादेव के दर्शन किए। उसके बाद हरदा जिले में जगह जगह उनके समर्थकों ने उनका शाल श्रीफल फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
करनी सेना जिलाध्यक्ष का वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया एवं नर्मदा पुरम संभाग प्रभारी श्री आर बी सगर के निज निवास पर तिलक लगाकर शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।
इधर वृद्धाआश्रम पर भी उन्होंने जाकर बुजुर्गो को अपने हाथों से भोजन करवाया। और फल वितरित किए।