ब्रेकिंग
CM mohan yadav: मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन और कन्या-भोज की सनातन परंपरा का किया पालन, मुख्यमंत्री निव... हरदा: बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये जिले में चलाया गया विशेष अभियान,भिक्षा वृत्ति कराने पर 5 वर्ष क... सिवनी मालवा की सड़को पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, शीतला माता को दी विदाई , नागरिकों ने पुष्प वर्... Abua Awas Yojana Waiting List 2024: अबुआ आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम मोदी सरकार का बड़ा फैसला: 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज PM-GKAY दशहरे पर धमाका: 92 kmpl माइलेज वाली नई Hero Splendor Plus Xtec बाइक, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे एमपी में 9 दिनों की छुट्टी: दशहरा और दीपावली के लिए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान MP Govt Holidays हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम नकवाडा एवं झाड़पा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन  मुश्किलों को अपनी , करके सरल, जागोरी किशोरियां, जागोरी – सारिका घारू हंडिया : रिद्धेस्वर घाट पर बनाया गया देवी जी की प्रतिमाओं के लिए विसर्जन कुंड

Harda News: घण्टाघर क्षेत्र में आमसभा से व्यापारी व आमजन परेशान – गगन अग्रवाल

– शिकायतकर्ता अपरिपक्व, अनुमति लेकर शहर में कहीं भी हो सकती सभा – अशोक गुर्जर

हरदा  : कांग्रेस के गगन अग्रवाल ने एक प्रेस नोट जारी कर घण्टाघर क्षेत्र में आमसभा को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि व्यापारिक हित व जनहित में कलेक्टर पुष्पलता सिंह ने 2008 में घण्टाघर पर सभा प्रतिबंधित की थी।
कांग्रेस के अनुसार इस सभा से व्यापारी बन्धु सहित आमजन परेशान हुए । इधर, भाजपा के अशोक गुर्जर ने शिकायतकर्ता को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि परमिशन लेकर शहर में किसी भी स्थान पर आमसभा की जा सकती है। हम आचार संहिता के परिपालन में ही सब काम कर रहे हैं।

ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता का प्रेस नोट –

वर्ष 2008 तत्कालीन कलक्टर श्रीमती पुष्पलता सिंह के द्वारा घंटाघर पर होने वाली आमसभाओ से व्यापारियों को व्यवसाय में होने वाली कठिनाइयों को लेकर घंटाघर को आमसभा को प्रतिबंधित किया गया था।
मगर 15 साल के बाद अचानक प्रशासन के द्वारा आमसभा के लिए उक्त स्थान को प्रतिबंध मुक्त करना समझ से परे हैं।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने जारी प्रेस नोट में बताया कि भाजपा के द्वारा दिनांक 7 नवंबर 2023 को घंटाघर चौक पर जो आमसभा आयोजित की गई है उसको लेकर दोपहर 01 बजे से लेकर रात 8 बजे तक व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है तथा खरीदी करने बाजार आने वाले आम नागरिकों को भी भाजपा की आमसभा से काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा मगर भाजपा को त्यौहार के समय आम जनता और व्यापारियों की तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ा उनके नेता घंटो बाजार में मार्ग अवरुद्ध कर उनकी सभा करते रहे जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों एवम गांवो से खरीदी करने वाले नागरिकों में काफी आक्रोश है ।

- Install Android App -

क्या कहा इन्होंने –

◆ शहर के अंदर कहीं भी विधि संगत न्याय संगत अनुमति लेकर आम सभा कर सकते हैं। विपक्ष में जो आरोप लगा रहे वो राजनीति में अभी बच्चे हैं । अभी उनमें परिपक्वता नहीं आई है। शिकायत करने वाले निराश हताश हैं । हम आचार संहिता का पालन करते हुए काम कर रहे हैं।

अशोक गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि (भाजपा) हरदा