Harda : हरदा सोमवार को जिले में दो अलग अलग घटनाओ में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम फुलडी निवासी युवती की सोमवार रात को मोहनपुर के पास बाइक से गिरने से मौत हो गई है
मृतिका का नाम शिवानी पिता सोमलाल ऊईक उम्र 20 साल है। वो अपने भाई और उसके दोस्त शहजाद खान के साथ बाइक से देवी दर्शन के लिए अपने गांव से रहटगांव जा रही थी। मोहनपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे के बाद तीनो घायलों को रहटगांव के उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां गम्भीर हालत को देख उन्हें हरदा रेफर किया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। इस दौरान भोपाल ले जाने के दौरान शिवानी की मौत हो गई। वही गम्भीर रूप से घायल शहजाद नामक युवक का भोपाल में उपचार जारी है। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में युवती के शव का पीएम कर परिजनों को सौप दिया गया है।
वही जिले के ग्राम डोमनमऊ में चालू लाइन में बिजली का तार लगाने के दौरान एक 24 युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मृतक युवक मुहाल सर्कुलर का रहने वाला मंगेश पिता चेतराम कोरकू उम्र 24 साल जो कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम डोमनमऊ में एक किसान के यहां मजदूरी करता था। सोमवार शाम को खेत पर 11 केवी की लाइन में बिजली का तार लगाने के दौरान उसे करंट लग गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गईं।