Harda News : निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव सम्पन्न कराएं – प्रेक्षक श्री छाबड़ा
सभी नोडल अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता व गंभीरता से करें –
हरदा : हरदा के प्रेक्षक श्री हनीश छाबड़ा व टिमरनी के प्रेक्षक श्री नरिन्दर सिंह बाली ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। प्रेक्षक श्री छाबड़ा ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वे चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करें और आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराएं। उन्होने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होने बैठक के अंत में जिला प्रशासन की निर्वाचन तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा भी मौजूद थे। बैठक में पुलिस प्रेक्षक डॉ. रमेशचन्द्र छाजता भी वर्चुअली शामिल हुए।
प्रेक्षक श्री बाली ने अधिकारियों से कहा कि वे पूरी सतर्कता व गंभीरता के साथ अपनी निर्वाचन ड्यूटी करें और प्रयास करें कि कोई गलती न हो। उन्होने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिये सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। बैठक में प्रेक्षकद्वय ने स्थैतिक निगरानी दल, उड़न दस्ता द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दोनों रिटर्निंग अधिकारियों को दिये। बैठक में प्रेक्षकद्वय ने क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर बताया कि कुल 8 स्थैतिक निगरानी दल गठित कर जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट पर तैनात किये गये है जोकि अन्य जिलों से आने जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों पर सतत नजर रख रहे है। नगदी एवं आपत्तिजनक सामग्री जप्त की जा रही है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के लिये डाक मतपत्र हेतु निर्धारित फार्म वितरित कर दिये गये है जोकि आगामी 7, 8 व 9 नवम्बर को आयोजित निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान जमा कर लिये जायेंगे। उन्होने बताया कि जिले में वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया निगरानी दल कार्यरत है, जो विभिन्न गतिविधियों पर सतत नजर बनाये हुए है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण लगातार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में 40 मतदान केन्द्र नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में स्थित होने से शेडो एरिया के रूप में चिन्हित किये गये है। इन केन्द्रों से जानकारी लेने देने के लिये रनर्स की नियुक्ति की गई है। इसमें से 33 मतदान केन्द्र रहटगांव क्षेत्र में तथा 7 मतदान केन्द्र सिराली क्षेत्र में चिन्हित किये गये है।