मकड़ाई समाचार सिराली। थाना क्षेत्र के ग्राम डाब्या में एक युवक बकरी करने जंगल गया। लेकिन वह शाम तक घर वापिस नही लोटा। जानकारी के अनुसार डाब्या गॉव का दुर्गेश पिता स्व . मुंशीराम बारेला सोमवार को डाब्या व भीमपुरा के जंगलों में बकरी चराने गया था। परिजनों ने रिश्तेदारी में तलाश की, जब कुछ पता नहीं लगा तो दुर्गेश के काका गणेश बारेला ने बुधवार को सिराली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि युवक की तलाश में मौके पर पुलिस गई थी , अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
ब्रेकिंग