ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda news : बिना फिटनेस की बसों और निर्धारित किराए से ज्यादा वसूली पर लगाम कसें यातायात विभाग – कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल

ओम पटेल कांग्रेस जिलाध्यक्ष

हरदा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हरदा जिले में यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। आलम यह है कि बस संचालकों द्वारा यात्रियों एवं श्रावण माह मे सफर करने वाले श्रद्धालुओ से न केवल मनमाना किराया वसूला जा रहा है, बल्कि वह उनकी अभद्रता का शिकार हो रहे हैं। वही दूसरी ओर यात्री बसों का अवैध संचालन खुलेआम किया जा रहा है।

- Install Android App -

बिना वाहन फिटनेस के संचालित हो रहे इन वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही, बसों मे सवारियां भी जरूरत से ज्यादा बिठाई जा रही है, सड़कों की हालत खराब होने से बसें पलटने की संभावना भी बनी रहती हैं जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।

अधिकत्तर बसें बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के संचालित हो रहे इन वाहनों को यहां कभी भी देखा जा सकता है। जो यातायात ने किराया निर्धारित हैं, लेकिन बस संचालकों की मनमानी के चलते यात्रियों से निर्धारित किराए से ज्यादा वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि बस संचालकों द्वारा किसी भी यात्री को बस का टिकिट तक नहीं दिया जाता है। यातायात प्रशासन को इस संबंध मे विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हैं।