ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda News : मतदान दलों का प्रशिक्षण जारी, खिरकिया में अपर कलेक्टर तथा टिमरनी में सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण

हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिये आगामी 17 नवम्बर को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिये जिले में सभी आवश्यक इंतजाम किये जा रहे है। उन्होने बताया कि मतदान दलों को मतदान से पूर्व प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि मतदान के दौरान कोई समस्या न आये। इसी क्रम में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण गुरूवार से जिले के तीनों विकासखण्ड मुख्यालयों पर प्रारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण 28 अक्टूबर तक हरदा के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, टिमरनी के शासकीय महाविद्यालय और खिरकिया के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 2-2 शिफ्टों में जारी रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान दलों को आयोग के निर्देशों और प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। शुक्रवार को टिमरनी के प्रशिक्षण केन्द्र में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने तथा खिरकिया के प्रशिक्षण केन्द्र में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने मतदान प्रशिक्षण का जायजा लिया। श्री सिसोनिया ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि मतदान के दौरान निष्पक्ष रहें। डॉ. गौड़ा ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि मतदान दलों के लिये आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करें तथा इन दिशा निर्देशों व प्रावधानों का मतदान के दिन सख्ती से पालन कराएं।