हरदा : रविवार को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला प्रबंधन समिति के गठन हेतु स्थानीय अनंत कंप्यूटर परिसर छिपानेर रोड पर बैठक का आयोजन किया गया ।
प्रांतीयअध्यक्ष राजकुमार दुबे जी के निर्देशानुसार राम बक्स सगर प्रदेश मीडिया प्रभारी के मार्गदर्शन में संभागीय चुनाव अधिकारी श्री गौर की उपस्थिति में समस्त नियमों का पालन करते हुए गठन की कार्यवाही की गई जिसमें । राम कृष्ण जी बघेल संगठन का संरक्षक के पद पर चयन किया गया ।
श्री बघेल जी के सानिध्य में कार्यकारिणी का निम्न अनुसार गठन किया गया उपस्थित सदस्यों की सर्व सहमति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष के पद पर गोविंद प्रसाद अहिरवार का नाम प्रस्तावित कर चयन किया गया। जिला सचिव के पद पर श्री गौर जी जिला कोषाध्यक्ष के पद हेतु हरी राम जी मंडराई एवं मातृशक्ति के रूप में श्रीमती दीपमाला पाराशर का चयन जिला उपाध्यक्ष पद हेतु किया गया । जिला उपाध्यक्ष पद हेतु दिनेश पाटील , गोपाल प्रसाद जी साहू , शैलेंद्र जी वांके एवं राम औतार जी वर्मा जी का भी सर्व सम्मति से चयन किया गया।
अंत में उपस्थित सदस्यों द्वारा जिला निर्वाचित समिति के सदस्यों का पुष्प हार पहना कर सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष जी पी अहिरवार द्वारा उपस्थित सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया ।