ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

Harda News : शिवराज सरकार के राज में सड़कों पर गाय माता भूख – प्यास से परेशान, हो रही हादसों का शिकार – कम्पयूटर बाबा

कम्पयूटर बाबा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में संत संघर्ष समिति द्वारा गाय माता बचाओ यात्रा निकाली –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा : पूरे प्रदेश में सड़को पर गाय नजर आ रही हैं। जो आते जाते वाहनो की टक्कर का शिकार हो रही है। इन गौमाता को बचाने संत समाज मैदान में उतर आया है। संत संघर्ष समिति के अध्यक्ष कम्पयूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूटर बाबा और सचिव स्वामी नवीनानंद द्वारा दर्जनो संतो के साथ गौमाता बचाव यात्रा 26 सितंबर को निकाली, जो 1011 अक्टूबर को उज्जैन में समापन होगी । चि़त्रकूट से निकलती हुई संतो की गौमाता बचाव यात्रा आज गुरुवार की सुबह 11.40 को हरदा पहुंची। स्थानीय पुरोहित होटल में प्रेस कांफ्रेंस रखी गई जहां संत समाज की उपस्थिति में कम्पयूटर बाबा और स्वामी नवीनानंद ने अपनी बात रखी।

आज जब गौमाता सड़कों पर है तो संत समाज भी उनकी रक्षा के लिए सड़कों पर –

- Install Android App -

पत्रकारो को संबोधित करते हुए कम्ंपयूटर बाबा ने कहा कि हम संत समाज किसी राजनैतिक दल के पक्ष में नही है। हम सनातन धर्म गाय माता की रक्षा के लिए संकल्पित है। आज जब गौमाता सड़कों पर है तो संत समाज को भी उनकी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा । हम आमजन के सामने अपनी बात रख रहे हैं प्रदेश की मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रहे है कि गाय माता की रक्षा के लिए हम हमेशा तत्पर है। वोट के चक्कर में महिलाओ के लिए तमाम तरह की योजना जूते चप्पल छाता तक देने की योजना है मगर भूख प्यास से तड़पती गौमाता के लिए कोई योजना नही है। जबकि खुद को धर्म के ठेकेदार कहती भाजपा सरकार के राज में गाय माता सड़कों पर वाहनो की टक्कर का शिकार हो रही है।

गौशालााओ मे भोजन पानी चारा नही मिलने गाय भूख से तड़प तडप के मर रही –

संत संघर्ष समिति के स्वामी नवीनानंद ने पत्रकारो को बताया कि पूरे प्रदेश में हाइवे मुख्य सड़को पर गाय माता, गौवंश हादसे का शिकार हो रहे है। सनातन धर्म की ठेकेदार सरकार की उपलब्धि बताना चाहता हूं कि मंदिरो मठो के लिए पट्टा देने का कानून बन रहा था | उसको निरस्त किया जाए वहां पट्टे न देकर उन्हे निरस्त कर दिया । दूसरे गौशालाओ में जहां गायों को पोषण के लिए रही राशि को बंद कर दिया गया हैं । गौ ग्रास पानी के लिए राषि मिलती थी वह बंद कर दी गई। अब गाय माता भूख से तड़प तडप के मर रही है। गौशालााओ मे भोजन पानी चारा नही मिलने गाय अब कहा जाए तो वह सड़कों पर उतर आई। यह कैसी सनातनी सरकार है जो गाय माता की दुर्दशा के जिम्मेदार है। जब अभी कमलनाथ की कांग्रेस सरकार आई थी उन्होने 1000 गौशाला का निर्माण कराया था उनका देख रेख का बजट बनाया था भाजपा की सरकार आते ही गायों के पालन पोषण की राशि बंद कर दी जहां गाय अब तड़प् तड़प् के भूखी प्यासी मर रही है। इन्ही के कारण गौ अभयारण भी बंद है।सरकार ने आगामी चुनाव जीतने के लिए तमाम तरह की योजनाओ को चालू लाड़ली बहना जैसी अनेक है मगर गौमाता के लिए कोई योजना नही है।

इस दौरान बाबा के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डा. आर.के दोगने, मनीष शर्मा सहित अनेक कांग्रेसजन भी उपस्थित थे।