मकड़ाई समाचार हरदा। जिला मुख्यालय के करीबी गांव उड़ा में कुछ देर पहले आसमान में रोशनी की चलती रेल को देखकर ग्रामवासी अचंभित रह गए। गांव उड़ा के संदीप गुर्जर ने इस घटना का वीडियो बनाकर मकड़ाई एक्सप्रेस को भेजा। मिली जानकारी में हंडिया तहसील में भी निवासियों द्वारा रोशनी की चलती रेल देखने की बात सामने आई है।
हालांकि आभासी जगत में पूर्व में ऐसी आकाशीय घटनाएं चर्चा में रही है। बहरहाल, इस घटना के पीछे जो भी कारण हों, फिलहाल आसमान में रोशनी की रेल देखकर लोग अचंभित हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट भी चर्चाओं में….
क्या है उड़ती हुई ट्रेन ?
इस उड़ती ट्रेन की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद मालूम हुआ कि ये दरअसल दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite) क्लस्टर था। स्पेस एक्स दुनिया की सबसे बड़ी निजी स्पेस कंपनी है। बता दें कि सितंबर में उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जब ये क्लस्टर भारत के ऊपर से गुजरा था।