ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Harda News: उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश, किसानों को फसल बीमा राशि के मिलेंगे 7.50 लाख रूपये

 

- Install Android App -

हरदा हरदा जिले के 11 किसानों को पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक व बैंक ऑफ इंडिया को 7.50 लाख रूपये फसल बीमा राशि के देना पड़ेंगे। इन बैंकों की गलती के कारण किसानों को समय पर फसल बीमा राशि नहीं मिल पाई थी। उपभोक्ता आयोग हरदा में आवेदन देने के बाद उपभोक्ता आयोग के मान० अध्यक्ष / न्यायाधीश श्री जे०पी० सिंह व मान० सदस्य श्रीमती अंजली जैन द्वारा किसानों के पक्ष में यह आदेश दिया गया है।

एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग व राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दिये गये विभिन्न आदेशों में यदि बैंक द्वारा पटवारी हल्का नंबर बदला जाता है या केन्द्र सरकार के पोर्टल पर एन्ट्री नहीं की जाती है तो ऐसे मामलों में बैंक की ही जिम्मेदारी निश्चित की गई है। इन सभी प्रकरणों में बैंकों द्वारा किसानों के राजस्व दस्तावेजों की जानकारी समय पर पोर्टल पर दर्ज नहीं की गई थी, जिस कारण किसान फसल बीमा राशि से वंचित हो गये तथा कुछ किसानों के राजस्व दस्तावेजों की गलत जानकारी भी पोर्टल पर दर्ज की गई थी। उपभोक्त आयोग के आदेश के बाद किसानों को न्याय मिला है तथा पूर्व में फसल बीमा से वंचित किसानों को बीमा राशि बैंकों द्वारा मानसिक संत्रास, वाद व्यय सहित 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित देने के आदेश दिये गये है। आदेश के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पांचातलाई के किसान अशोक / फूलचंद विश्नोई को 62250 / रू दिये जाऐंगे, इसी प्रकार ICICI बैंक द्वारा डोलरिया के किसान आनंदसिंह राजपूत को 84014/रू, सन्यास के देवीलाल / रामभरोस जाट को 39936 / रू दिये जाऐंगे, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राम दीपगांवकलों के किसान सदाराम / रेवाराम राजपूत को 47355/रू मिलेंगे, कैनरा बैंक से ग्राम नीमगांव के सौरभ / उमेश विश्नोई को 45807/रू मिलेंगे, इसी प्रकार बैंक ऑफ इंडिया खिरकिया से ग्राम गोपालपुरा के किसान विनोद / भागीरथ पाटिल को 67744 / रू, शम्भुदयाल / श्रीकिशन काछी को 46450/रू, कान्ताप्रसाद / श्रीकिशन काछी को 48096/रू, रामदास / सीताराम को 108118/रू, ग्राम जूनापानी के संजु/भगवानदास गुर्जर को 168330 / रू तथा पीपल्याभारत के भगवानसिंह / आधारसिंह राजपूत को 34111/रू फसल बीमा राशि के मिलेंगे।