harda news : एसपी ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को बांटी किट, नर्मदा जयंती पर सतर्क रहने के दिए निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। नर्मदा जयंती महोत्सव को ध्यान में रखते हुए रविवार को हंडिया थाना एवं करताना चौकी में नगर रक्षा समिति के सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने ड्यूटी के दौरान उपयोग में लाए जाने वाली किट (डंडा, सिटी, कैप, जैकेट) उन्हें प्रदान की गई।
एसपी अग्रवाल ने बताया गया की नर्मदा जयंती में किस प्रकार पुलिस के साथ रहकर ड्यूटी करनी है। उन्होंने डंडा ,सिटी, कैप व जैकेट की उपयोगिता बताई। वीआईपी ड्यूटी में किस प्रकार चैकिंग की जाती है, इस दौरान उन्हें आम लोगों बैठाने का तरीका, यातायात व्यवस्था किस तरह से बनाई जाए। इस बारे में भी एसपी ने जानकारी दी। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरेयाम एवं करताना चौकी प्रभारी हेमलेंद्र पटेल, एसआई महेंद्र ऊइके आदि उपस्थित रहे।