हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व मतदान दलों को सामग्री वितरण पॉलिटेक्निक कॉलेज से किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर का दौरा कर मतदान सामग्री वितरण स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी देखी, और निर्देश दिए कि हरदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए जाने वाले मतदान दलों के वाहनों का आना जाना पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार से होगा। जबकि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए आने जाने वाले मतदान दलों के वाहनों का आना-जाना पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे वाले मार्ग से होगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में होने वाली ई वी एम की कमिशनिंग कार्य की तैयारी का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में ही मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 7 से 9 नवंबर तक होना है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रशिक्षण के लिए आने वाले कर्मचारी अलग प्रवेश द्वार से अपने कक्ष में प्रवेश करें, तथा कमीश्निंग के कार्य में लगे कर्मचारी अलग प्रवेश द्वार से आना-जाना करें, ताकि दोनों कार्य बाधित न हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए की मतदान दलों के प्रशिक्षण में डाक मत पत्र से मतदान का भी कार्य किया जाएगा उन्होंने डाक मत पत्र सुविधा केंद्र का भी जायजा लिया इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी हरदा श्री आशीष खरे तथा रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी श्री महेश बडोले के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल एन प्रजापति और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल भी मौजूद थे। टिमरनी में मतदान दलों के प्रशिक्षण की तैयारियोँ का भी लिया जायजा | कलेक्टर श्री गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने टिमरनी पहुंचकर वहां मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों के डाक मतपत्र से मतदान के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र को भी देखा।
ब्रेकिंग